Think domestic gas leak in Shivpuri stirred up
Shivpuri शिवपुरी। नगर की थीम रोड सावरकर मार्केट के सामने ट्रेंड्स शो रूम के पास कुछ देर पहले रविवार रात साढ़े नो बजे एकाएक थिंक घरेलू गैस का जोरदार रिसाव होने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते सड़क पर ट्रेफिक रुक गया। लोग भागते भी दिखाई दिए। गनीमत रही की लीकेज गैस का रिसाव ट्रेंड्स शो रूम के कर्मचारियों ने रोक दिया वरना गंभीर हादसा हो जाता। दरअसल सड़क किनारे से थिंक गैस ने लाइन बिछाई हैं लेकिन उसके चेंबर आदि विधिवत नहीं बनाए और पाइप को खुला हुआ छोड़ दिया हैं, जिसमें बाल्व लगा हुआ हैं। आज एक कार इसी गैस पाइप से जा टकराई। नतीजे में गैस का तेजी से रिसाव होने लगा। प्रेशर इतना तेज था जैसे वाहन धुलाई के समय पानी का होता हैं। गैस लीकेज की तेज आवाज और सड़क की उड़ती धूल से आप प्रेशर का अंदाज लगा सकते हैं। जब लोगों ने इसे देखा तो कोई कार वाले की मदद को आगे नहीं आया। जैसे तैसे कुछ लोगों ने धक्का देकर कार को आगे करवाया। लोगों का कहना था की अगर कार को स्टार्ट करने की कोशिश की जाती या वह गर्म होती तो आग भड़कने से कोई रोक नहीं सकता था। कुल मिलाकर थीम रोड किनारे लापरवाही की इस लाइन से जोरदार लीकेज हुआ और लोग खतरे में आ गए थे। गनीमत कहिए की ट्रेंड्स शो रूम के गार्डों ने मिलकर gas का risav रोक दिया। आइए देखिए मड़ीखेड़ा पेयजल परियोजना, सीवर परियोजना के बाद एक और लापरवाही की योजना थिंक घरेलू गैस!
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें