शिवपुरी। सरकार द्वारा एनपीएस बन्द कर पुरानी पेंशन बहाल करने का मुद्दा राज्य कर्मचारी संघ की मांग पत्र में सबसे पहला मुद्दा है। इसके लिए सबसे पहले वर्ष 2018 में राज्य कर्मचारी संघ महासंघ के नेतृत्व में अटल समाधि दिल्ली में एक दिन का उपवास किया था। राज्य कर्मचारी संघ राष्ट्रीय स्तर पर मांग कर रहा है । क्योंकि यह राष्ट्रीय स्तर पर पूरी होने वाली मांग है। जैसे ही हमने लोगो को बताया तब लोगो ने अपनी मांग पलट दी वरिष्ठता शुरू कर दी । उक्त बात मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री हेमन्त श्रीवास्तव ने शहर के छावनी क्रमांक 1 स्कूल मे आयोजित राज्य कर्मचारी संघ की बैठक में कही। बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री अनिल भार्गव, संभागीय कोषाध्यक्ष रजनीश विश्वकर्मा, सम्भागीय उपाध्यक्ष प्रधुम्न सोनी, प्रदेश उपाध्यक्ष साधना गुप्ता, प्रदेश मंत्री राजेश शर्मा, बीएमएस के विभाग प्रमुख अजमेर सिंह यादव, राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप शर्मा, बीएमएस जिलाध्यक्ष शत्रुध्न तोमर, मीडिया प्रभारी मुकेश आचार्य मंचासीन थे।
(कार्यक्रम को सम्बोधित करते प्रदेश महामंत्री श्रीवास्तव)
कार्यक्रम का संचालन डॉ कौशल गौतम ने किया जबकि आभार व्यक्ति अजमेर सिंह यादव ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ आमंत्रित अतिथियों ने मा भारती व भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। संघ का गीत दिलीप शर्मा ने गाया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री अनिल भार्गव ने कहा जब देश आजाद हुआ उस समय कई संगठन चल रहे थे लेकिन उनमें देशभक्ति व राष्ट्रवाद की भावना नही थी। इसके बाद दन्तोपन्त ठेंगड़ी ने राष्ट्र भावना से ओतप्रोत संगठन की स्थापना की।
(कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारी)
यही वजह की आज हमारा संगठन विश्व का सबसे बड़ा संगठन है। इस मौके पर अनुज गुप्ता, गजेंद्र यादव, हरभजन कोर, साधना धाकड़, मंजू धाकड़, मुन्ना जाट, भजन लाल, चतुर्भुज राठौर, हरिशंकर मथनियाँ, पीएस कोली, मोहित शर्मा, आरबीएस राजपूत, दर्शन शिवहरे, यशपाल जाट, राजेन्द्र तोमर सहित गुना, ग्वालियर, श्योपुर से आए संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें