पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल
भोपाल। कोटा मंडल में नॉन इंटरलाकिंग कार्य के चलते कुछ गाड़ियाँ निरस्त/आंशिक निरस्त एवं परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा-रूठियाई रेल खण्ड के दोहरीकरण के तहत कोटा स्टेशन पर दिनांक 18 फरवरी से 20 फरवरी (03 दिन) तक एवं सोगरिया स्टेशन पर दिनांक 19 फरवरी से 20 फरवरी (02 दिन) नॉन इंटरलाकिंग कार्य किया जाना है। कार्य के दौरान इस मार्ग से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त/आंशिक निरस्त एवं कुछ के मार्ग में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है।
*निरस्त की जाने वाली गाड़ियाँ:-*
1- गाड़ी संख्या 19811/19812 (कोटा-इटावा-कोटा वाया गुना-शिवपुरी) दोनों दिशाओं में दिनांक 17.02.2023 से 20.02.2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।
2- गाड़ी संख्या 18009/18010 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस संतरागाछी स्टेशन से दिनांक 17.02.2023 को एवं गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संत्रागाछी एक्सप्रेस अजमेर स्टेशन से दिनांक 19.02.2023 को निरस्त रहेगी।
3- गाड़ी संख्या 18213/18214 (दुर्ग-अजमेर-दुर्ग) एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन से दिनांक 19.02.2023 को एवं अजमेर से दिनांक 20.02.2023 को निरस्त रहेगी।
4- गाड़ी संख्या 14813/14814 (जोधपुर-भोपाल-जोधपुर) एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में दिनांक 18.02.2023 से 19.02.2023 तक निरस्त रहेगी।
*आंशिक निरस्त की जाने वाली गाड़ियाँ:-*
1- गाड़ी संख्या 11603/11604 (कोटा-बीना-कोटा) एक्सप्रेस कोटा स्टेशन से दिनांक 19.02.2023 से 20.02.2023 तक एवं बीना स्टेशन से दिनांक 18.02.2023 से 19.02.2023 तक दो दिशाओं में कोटा-डिगोद के मध्य आंशिक निरस्त।
*मार्गपरिवर्तन की जाने वाली गाड़ियाँ:-*
1- *गाड़ी संख्या 12181/12182 (जबलपुर-अजमेर-जबलपुर), दोनों दिशाओं में दिनांक 18.02.2023 से 19.02.2023 तक अपने पूर्व मार्ग के बजाय अब सोगरिया-कोटा “सी” केबिन होकर जाएगी।*
2- गाड़ी संख्या 18574 (भगत की कोठी-विशाखापत्तनम), दिनांक 18.02.2023 को अपने पूर्व मार्ग के बजाय अब सोगरिया-कोटा “सी” केबिन होकर जाएगी। यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें