शिवपुरी। शहर के माधव चौक स्थित जनपद शिक्षा केंद्र पर विकास खंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के चेहरे पर उस समय मुस्कान उभर आई जब शासकीय योजना के तहत आयोजित शिविर में एसे 48 बच्चों को शिवपुरी डीपीसी अशोक त्रिपाठी ने विभिन्न उपकरण प्रदान किए। बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा ने बताया कि विकासखंड के कक्षा 1 से 8 तक के दिव्यांग छात्र एवं छात्राओं को उपकरण प्रदान किये गये जिसमे 12 ट्रयसाइकल , 6 व्हीलचेयर , 2 रोलेटर , 8 एमआर किट , 5 ब्रिल किट , 6एलवो क्रिचेसेस , 24 कान मशीन शामिल हैं।शिविर में डीपीसी अशोक कुमार त्रिपाठी , एपीसी हरीश शर्मा, बीआरसीसी श बालकृष्ण ओझा सहित बीएसी आदित्यी प्रकाश माथुर, सुनील कुमार राठौर, अरविद वर्मा, राजेश खत्री, सीएसी अरविंद सरैया, संजय जैन, एमआरसी प्रदीप शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। शिविर में समस्त दिव्यांग बच्चों् एवं पालकों को फल वितरण एवं भोजन वितरण एवं यात्रा देयक का वितरण किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें