
शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन से डोंगर रोड पर जाने वाली सड़क पर बीचों बीच पड़ी दवाइयां, देखिए
शिवपुरी। कुछ सरकारी कर्मचारी अपनी लापरवाही का नमूना पेश करते हैं नतीजे में पूरा कुनबा गालियां खाता हैं। रविवार को शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन से डोंगर रोड पर जाने वाली सड़क पर बीचों बीच कुछ दवाइयां पड़ी नजर आईं। हालाकि साल 2022 के अंत की डेट लिखी उक्त दवाइयां उसमें शामिलहै जिनका राइट ऑफ़ किया जाकर उचित निस्तारण होना चाहिए था लेकिन बीच सड़क पर ये दवाइयां एचके ठाकुर को दिखाई दीं। हालाकि कुछ लोग इसे कर्मचारी के लिए किसी के द्वारा षड्यंत्र भी बता रहे हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें