Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका हम फिर शर्मिंदा हैं: करैरा की मासूम चीखी, चिल्लाई, लीवर तक फट गया फिर भी दरिंदे ने हद की पार, गला दबाकर मार डाला पोर्न के एडिक्ट हत्यारे ने

सोमवार, 13 फ़रवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। हर दिन देश के किसी न किसी हिस्से से दुष्कर्म की खबरें सुनते कान पक गए। जब भी कोई इस तरह की घटना होती हैं हम एक दो दिन बात कर खामोश हो जाते हैं लेकिन सामाज के बीच मोजूद दरिंदे अपनी हदें पार करने से बाज नहीं आते। आज फिर हम शर्मिंदा हैं। जिले के करैरा की 6 साल की जिस मासूम की हत्या हुई हैं उसे एक दरिंदे की हवस और हैवानियत का शिकार होना पड़ा। उस हत्यारे ने दिल्ली की निर्भया की तर्ज पर ही उस मासूम से ज्यादती की। वह मासूम जो एक बिस्किट के पैकेट के लालच में नाबालिग बनाम हैवान की बातों में आई वह उसे सुनसान खेत पर ले गया और अपने खतरनाक मंसूबे को जैसे ही अंजाम देना शुरू किया। मासूम चीखने लगी, वह चीखी, चिल्लाई, उसका लीवर तक फट गया फिर भी दरिंदे ने हद पार करके ही छोड़ा, यहां तक कि उसको गला दबाकर और ग्रामीणों की माने तो मुंह में कपड़ा ठूंसकर मौत के घाट उतार दिया फिर भाग निकला। 
हाथरस गांव का निकला बिगड़ैल
दुस्क्रम की इस रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी का विलेन ग्राम हाथरस का निकला। उसने पुलिस को कहानी बताई की एक दिन किसी जोड़े को संबंध बनाते देखा तभी से हम उम्र की तलाश में था। लेकिन आप समझ सकते हैं की जो हैवान लगातार पोर्न देखता हो वह एक किसी को देखने के बाद ऐसा विभत्स कदम केसे उठा सकता हैं, उस पर भी अपनी उम्र से आधी मासूम को उसने अपनी हवस का शिकार बनाया। 
शिकार की तलाश में रोज आता था झूले पर
जिस मंदिर पर भागवत हो रही थी उसी के पास झूला भी लगा था। पुलिस को सूचना मिली की अंतिम बार वह मासूम झूले के पास थी और एक बालक उससे बात करते दिखाई दिया था लेकिन पूरे गांव में उक्त बालक की जब पहचान नहीं हुई तो झूले वाले ने बताया की एक बालक जो रोज आता हैं झूला साफ करता हैं उसे वह रुपए देता हैं। एक दिन उक्त बालक ने अपने घर पर खुले वाले के मोबाइल से बात भी की थी बस पुलिस ने जब नंबर लगाया तो वह हाथरस लगा और खेत में छुपे हैवान को पुलिस पकड़कर ले आई। 
समाज से अपील खोल कर रखिए अपनी आंख
समाज के कुछ जागरूक लोगों ने पूरे समाज से अपील करते हुए कहा हैं की अपने मासूम बच्चों को अकेला मत छोड़िए। अब छोटी उम्र में शेतानों की कमी नहीं रही। उनके हाथ में आए छोटे पर्दे मोबाइल ने जहर घोलकर रख दिया हैं। जिसे देखने के बाद उन्हें उम्र, रिश्ते कुछ समझ नहीं आते। भला करेरा की उस मासूम की क्या भूल थी जो अपनी तोतली जुवान में पापा से डॉक्टर, मास्टर बनने के सपने संजोती थी।
आरोपी के घर चलाओ बुलडोजर, नहीं तो
इधर पूर्व जिला पंचायत सद्स्य सतीश फाेजी ने आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की हैं अन्यथा मंगलवार से प्रदर्शन आंदोलन की बात कही हैं। 
पढ़िए पुलिस की डायरी से
शिवपुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पुलिस थाना करैरा द्वारा अज्ञात आरोपी द्वारा 06 साल की बच्ची के साथ बलात्कार एवं हत्या की घटना का 24 घंटे के अन्दर खुलासा करते हुये आरोपी को गिरफ्तार किया।
दिनांक 10.02.23 को फरियादी ने अपनी नावालिक लड़की के अपहरण के संबंध में थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि मेरी लड़की उम्र 06 साल दिनांक 10.02.23 को अपनी माँ के साथ वडोरा मे गौड बाबा के स्थान पर हो रही भागवत में गयी थी मेरी पत्नि भागवत सुन कर घर आ गयी पत्नि द्वारा लड़की को कही चला जाना बताया था, फिर मैंने लड़की की तलाश भागवत मे लगने बाले मेले मे व रिस्तदारियों में की जो कहीं नही मिली । फरियादी की रिपोर्ट पर से पुलिस थाना करैरा मे नावालिक लड़की के अपहरण के संबंध में दिनांक 10.02.23  रात्रि 11 वजे  अपराध क्रमांक 90/23 धारा 363 ताहि पंजीवध्द किया जाकर घटना के संबंध में बरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा नाबालिक बालिका की पतारसी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये । बरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में पुलिस पार्टियां बनाकर अपहृत बालिका की तलाश की गयी जो ग्राम बडोरा के स्कूल के पास सरसों के खेत में मृत अवस्था में मिली जिसकी जांच में पाया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बालिका के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी है । जिस पर से प्रकरण में धारा 366ए, 376एबी,302 ताहि एवं 5 एम/6 पॉक्सो एक्ट ईजाफा किया गया । प्रकरण सनसनीखेज एवं गंभीर प्रकृति का होने से श्रीमान बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री राजेश चंदेल के निर्देशन में आरोपी की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु अति0 पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के मार्गदर्शन में एस.डी.ओ.पी. संजय चतुर्वेदी एवं एसडीओपी शिवपुरी अजय भार्गव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटना को अंजाम देने बाले दुर्दान्त अज्ञात आरोपी की खोज प्रारंभ की गयी । घटना गंभीर प्रकृति व सनसनीखेज होने से श्रीमान  बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री राजेश चंदेल एवं अति0 पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया , एस.डी.ओ.पी. संजय चतुर्वेदी एवं एसडीओपी शिवपुरी अजय भार्गव एफएसएल अधिकारी डाँ. अखिलेश भार्गव , डाँ. एच.एस बरहादिया मय डॉग स्कॉड टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया एवं आसपास के क्षेत्र की सर्चिंग की साथ ही पुलिस की अलग-अगल टीमों के द्वारा निरंतर वडोरा के आसपास गांव में सर्चिंग की गई , मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया जाकर  साक्ष्य एकत्रित किये गये । विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि घटना दिनांक को शाम 4 वजे करीव वालिका भागवत कथा के पास लगे एक झूले के पास वच्चों के साथ खेल रही थी जिस पर वालिका के साथ खेल रहे वच्चो से पूछताछ की गई तो एक वच्ची के द्वारा वताया कि एक बालक घटना दिनांक को बच्ची के साथ घटना के समय देखा गया था जिसका वच्ची के द्वारा हुलिया भी वताया गया  जिस पर से पतारसी कर पुलिस वल द्वारा बडी मेहनत व लगन से बरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में घटना को अंजाम देने बाले बालक की तलाश की गयी तो घटना कारित करने बाला बालक निवासी हाथरस वडोरा अपने खेत पर छुपा मिला उक्त अपचारी बालक ने पूंछताछ में दिनांक 10.02.23 को वडोरा ग्राम में मंदिर के पास स्थित सरसो के खेत में बालिका को ले जाकर उसके साथ बलात्कार करना और बालिका के चिल्लाने पर उसकी हत्या करना स्वीकार किया है । इस अंधे कत्ल व बलात्कार की घटना के गंभीर अपराध का पुलिस द्वारा पर्दाफाश तत्परता से किया है । 
इस सनसनीखेज घटना के खुलासे में महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक करैरा सतीश सिंह चौहान , SI नीतू सिंह धाकड , SI नीरज राणा, SI कुलदीप सिंह , SI जूली तोमर ,SI भोलाराम पुरोहित ,सउनि कमल सिंह बंजारा , सउनि जयनारायण, सउनि जितेन्द्र सिंह जाट ,म.प्रआर 796 प्रभावती , प्रआर 136 दुर्गाचरन, आर 696 सोनू पाण्डेय ,आर 670 देवेश तोमर, आर 39 काले खां , आर 165 गोविन्द ,आर,262 सतेन्द्र सिकरवार, आर 739 राघवेन्द्र ,आर 639 सोनू ,आर 1080 संतोष कुशवाह, म आर 943 रजनदीप कौर थाना कोतवाली से निरी.  अमित भदौरिया थाना आर.248 भोला आर अजीत, प्रभारी सुरवाया उनि रामेन्द्र सिंह चौहान थाना प्रभारी अमोला उनि संतोष भार्गव , आर संजीव, आर संदीप ,चौकी प्रभारी थनरा सउनि सतीश जयंत आर 130 अंकित सिंह चौकी प्रभारी हिम्मतपुर उनि नितिन भार्गव, सैनिक 255 बृजकिशोर शर्मा चौकी प्रभारी खौड उनि अंशुल गुप्ता , आर सुखवीर , साइबर सैल आर 315 विकास चौहान , की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129