आधे घण्टे बाद बुलवाई पुलिस तब खुला आंशिक जाम
इस जाम में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को आधे घंटे से ज्यादा देर तक फसे रहना पड़ा। जब उन्होंने पुलिस बुलवाई तब जाकर जाम खुल सका। लोग कहते दिखाई दिए कि वीरेंद्र जाम में फसे न होते तो घंटों तक जाम नहीं खुलता।
जनता युद्ध की सूरत में खुद लगाती जाम
इधर दो पहिया वाहन, फॉर व्हीलर आगे निकलने की होड़ में पूरी सड़क पर आमने सामने आकर खड़े हो जाते हैं जिसके नतीजे में सड़क जाम हो जाती हैं फिर पैदल निकलना तक संभव नहीं होता।
तो क्या सड़कों पर ही चलाया जाए जागरूकता अभियान
नगर की सामाजिक संस्थाओं को सड़कों पर उतरकर लोगों को जागरूक करना चाहिए की हम आधी सड़क पर अपनी लेन और हाथ पर ही चाहे जितना लंबा जाम हो, ट्रैफिक चलेगा तो सभी निकल सकेंगे। जबकि जाम में घंटों फसकर सिर्फ एक शादी में जाने के रह जाते हैं। फ्यूल भी वरवाद होता हैं। सोन चिरैया रोड पर तो सड़क के दोनों तरफ की बड़ी खुली नाली जाम की वजह बनी हुई हैं।
आखिर पुलिस क्यों नहीं रहती तैयार
लोगों का कहना हैं की पंडित, डीजे, विवाह घरों से शादियों की बुकिंग सभी की जानकारी में रहती हैं किसी दिन जोरदार शादियां होती हैं तो इस खास दिन पुलिस कर्मी सड़कों पर तैनात क्यों नहीं किए जाते। जो बड़े बड़े डीजे के वाहनों को सड़क के किनारे चलने, भारत चौड़ी सड़क के अलावा कहीं न रोकने पर बाध्य करते। इसी तरह पार्किंग सड़कों पर होने से क्यों नहीं रोकते।
पीएस, परिणय, स्टार गोल्ड पर पार्किंग फिर भी सड़कों पर वाहन
होटल पीएस, परिणय वाटिका, स्टार गोल्ड जेसे विवाह घरों पर पार्किंग मोजूद हैं लेकिन वाहन सड़कों पर ही पार्क किए जा रहे हैं। जिससे जाम लगता हैं। जबकी कुछ शादी घरों पर तो पार्किंग ही नहीं फिर वे किसकी इजाजत से संचालित हो रहे हैं।
नियम से 30 % पार्किंग हो
कानूनी नियम से जितना भाग शादी घर में शादी के उपयोग का हो इसका 30% हिस्सा पार्किंग के लिए होना चाहिए। लेकिन कुछ साल पहले तक लागू इस नियम को तोड़ दिया गया हैं। यहां तक कि डीजे के बड़े ट्रक और तेज आवाज के साउंड फिर अमल में लाए जाने लगे जिससे लोगों को शोर भी परेशान कर रहा हैं।
कलेक्टर सर प्लीज कुछ कदम उठाइए परीक्षाएं करीब
नगर के लोगों ने कलेक्टर रविंद्र कुमार जी से इस मामले में ठोस कदम उठाने की मांग की हैं। बच्चों की परीक्षाएं करीब हैं। ऐसे में देर रात तक बजने वाले डीजे पर अंकुश लगाया जाए, जो रात दस के बाद नहीं बजे या धीमी आवाज विवाह घर के बाहर तक न आए। सड़कों पर जाम लगाने वाली डीजे के बड़े वाहनों को हटाकर पहले की तरह छोटे ठेले प्रचलन में लाए जाएं, मैरिज घरों पर जाम खुलवाने पुलिस या मैरिज घर के कर्मचारी हर हालत में तैनात किए जाएं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें