शिवपुरी। गणतंत्र दिवस परेड शिविर में शिवपुरी का प्रतिनिधित्व कर शिवानी शिवपुरी लौटी। जिस पर उसका जोरदार स्वागत किया गया।
जैसा की विधित है कि शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना जिला शिवपुरी की छात्रा कु शिवानी शर्मा का चयन गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2023 के लिए हुआ था। जिसमें भागीदारी करने के लिए 1 जनवरी 2023 को वह दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। यह शिविर 1 महीने तक चलता है जिसमें सुबह के समय परेड का अभ्यास कर्तव्य पथ पर किया जाता है एवं दोपहर को स्वयंसेवकों के बौद्धिक विकास के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं एवं शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन भी होता है तत्पश्चात 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल कर्तव्य पथ पर कर की जाती है और उसके बाद 26 जनवरी को हम सभी जानते हैं कि विश्व के सबसे बड़े गणतंत्र को स्वयंसेवक सलामी देते हैं। शिवानी शनिवार रात्रि को शिवपुरी आ गई थी शिवपुरी आगमन पर उसके साथी स्वयंसेवकों एवं उसके माता-पिता ने उसका स्वागत किया । उसकी इस उपलब्धि पर राष्ट्रीय सेवा योजना जिला शिवपुरी के जिला संगठक डॉ एसएस खंडेलवाल ने शिवानी को बधाई दी एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो महेंद्र कुमार एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो पल्लवी शर्मा और डॉ राकेश शाक्य ने भी शिवानी को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
शिवानी के शिवपुरी लौटने पर उसके साथी स्वयंसेवकों आदर्श जैन, पीयूष जैन, प्रद्युम्न गोस्वामी, आकाश धाकड़, अयांश शर्मा आदि स्वयंसेवको ने है उसका स्टेशन पर स्वागत किया एवं शिवानी को शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें