शिवपुरी। आज के समय में यदि कभी तनाव महसूस करें तो वह काम करे जो आपके मन को अच्छा लगे लेकिन महिलाओं के लिए महिला उत्थान में किस प्रकार से योगदान दिया जाए इसे लेकर ही देश भर की महिलाओं में जागृती लाने और उन्हें प्राथमिकता प्रदान करने के उद्देश्य से ही कु. मुस्कान रघुवंशी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक साईकिल यात्रा शुरू की है जिससे विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने महिलाए जागरूक होकर अपने अधिकारों के प्रति सजग रहे, इस यात्रा में सभी का बहुत सहयोग मिला !
स्थानीय होटल सौनचिरैया में आयोजित प्रेसवार्ता के माध्यम से कु. मुस्कान रघुवंशी ने पत्रकारों के बीच अपनी कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा के अनुभव सांझा किये । इस अवसर पर कु मुस्कान रघुवंशी के साथ उनकी यात्रा में उनके परिजन भी शामिल थे । जिसमें उनके पिताजी श्री रामकृष्ण रघुवंशी, चाचाजी रामकुमार रघुवंशी, मामाजी रानू रघुवंशी, माताजी श्रीमती ममता रघुवंशी, भाई तनुजा रघुवंशी, देव रघुवंशी आदि शामिल रहे। शिवपुरी से गुना जाते समय जितेंद्र रघुवंशी ( जीतू ) एवं उनके साथियों द्वारा कु. मुस्कान रघुवंशी का माल्यार्पण कर स्वागत किया और मंगलमय यात्रा की कामना की ।
स्वागत करने वालों में श्रीमती विभा रघुवंशी ,अभय चौहान,जनक सिंह रावत, टिंकल झा, राजेंद्र सिंह तोमर, मनोज खरे,भास्कर रघुवंशी, नंदकिशोर त्यागी, संतोष गोस्वामी, सतीश सेन, विमल शर्मा , सचिन ओझा, सुनील व्यास, अर्जुन ठाकुर, शुभम सेन, राजेंद्र कुशवाह ,राज चौहान, प्रताप शिंदे , शिव कुमार रघुवंशी, जैकी रावत,पवन राठौर, ध्रुव धाकड़,संजय धाकड़, अवधेश धाकड़ , अमन चौहान, जसवंत गोस्वामी , जीतू सेन , बंटू सेन , रविन्द्र राय, हेमंत राय, संजय कुशवाह आदि शामिल रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें