शिवपुरी। श्री बांकेबिहारी सेवा समिति की 6 वे विशाल भण्डारे की बैठक राजेन्द्र मेमोरियल स्कूल में संपन्न कराईर् गई। जिसमें सर्व प्रथम बांकेबिहारी जी की प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद बैठक शुभारंभ की गई। बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ सदस्य श्रीनिवास उपाध्याय, महेश पाण्डेय, राजेन्द्र दुबे खजूरी, अनिल गुप्ता, राजकुमार शर्मा, विवेक शर्मा, हरिओम शर्मा, राम कुमार भार्गव गिर्रार्ज शर्मा, संदीप पाण्डेय, नीरज भार्गव, रमेश शर्मा, उमाशंकर शर्मा, सुनील उपाध्याय, मनोज खत्री, बालूराम रावत जयदीप उपाध्याय महेश गुप्ता मनीष राठौर धीरज शर्मा, श्याम धाकड़ देवेंद्र चंदेल ब्रजमोहन धाकड़ योगेश मुद्गल विजय नामदेव विनोद भार्गव भागीरथ धाकड़ सहित अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष पंडित कृष्णबल्लभ मुदगल ने कहा कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष दो दिवसीय गिर्राज परिक्रमा मार्ग पर एकादशी एवं द्वावदशी को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें एकादशी को सांय 4 बजे दुग्धाभिषेक एवं छप्पन भोग एवं फलहार का वितरण समिति के माध्यम से किया जाएगा। द्वितीय दिवस में सुबह संतों का भोजन, कन्या भोजन, दक्षिणा तत्पश्चात भंडारा वितरण एवं रात्रि के समय भजन संध्या एवं रासलीला का आयोजन किया जाएगा यह समिति के सभी सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया है कि इस बार समिति में मुख्य बात यह रही है कि श्री बांकेबिहारी सेवा समिति में स्थायी सदस्यों के तौर पर 50 लोगों ने 5100-5100 रूपए की राशि भेंट करने की बात कहीं है। जिससे भण्डारे का और भव्य स्वरूप प्रदान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें