शिवपुरी 27 फरबरी 2023। ग्राहक प्रतिनिधि संगठन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की जिला कार्यकारणी का गठन ग्राहक प्रबोधन कार्यक्रम के दौरान किया गया। जिसमें जितेन्द्र रघुवंशी को जिलाध्यक्ष तथा दाताराम प्रजापति को जिला महासचिव बनाया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राहक पंचायत की केन्द्रीय पदाधिकारी श्रीमती अनिला जगताप एवं प्रांत सचिव लोकेन्द्र मिश्रा रहे।
ग्राहक प्रबोधन कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन कर किया गया। इसके उपरांत उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए लोकेन्द्र मिश्रा ने कहा कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत आर्थिक क्षैत्र में कार्य करने वाला देश का सबसे बडा संगठन है। जो जन मानस को प्रभावित करने वाले हर विषय पर कार्य करता है। संगठन का मानना है हर व्यक्ति चाहे वह कर्मचारी हो या व्यापारी सभी ग्राहक है। ग्राहक होने के नाते से उनके अधिकार और कर्तव्य दोंनो हैं। जिन्हें नकारा नही जा सकता है। ग्राहकों को शोषण से बचाने, सक्षम और जाग्रत करने के लिए ग्राहक पंचायत कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में मध्य भारत प्रांत की प्रभारी श्रीमती अनिला जगताप ने कहा कि देश में शोषण मुक्त समाज की संरचना खडी करने का लक्ष्य यदि किसी ने लिया है तो वह ग्राहक पंचायत है। इसे पूर्ण करने के लिए ग्राहक जागरण को माध्यम बनाया है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि पानी की कमि से देश जूझ रहा है। पानी को वर्बाद न करें। वृक्षा रोपण करें क्योंकि कोविड ने सिद्ध कर दिया कि शुद्ध वायु कितनी अनिवार्य है। छोटी -छोटी बातों को ध्यान रखकर ग्राहक अपने हक की लडाई लड सकता है।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के विभाग कार्यवाह राजेश जी गोयल तथा एकल विघालय के राजेन्द्र जैन भी मंचासीन रहे। कार्यक्रम में संगठन गीत वीरेन्द्र रावत ने प्रस्तुत किया तो मंच का संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश शर्मा ने किया।
ग्राहक प्रबोधन कार्यक्रम में विशेष रूप से संघ के वायोवृद्ध कार्यकर्ता रमेश गुप्त उपस्थित रहे तथा पार्षद नीलम बघेल, भाजपा मीडिया सह प्रभारी शुभ्रा शर्मा, प्राध्यापक डाॅ राकेश शाक्य, मथुरा प्रसाद गुप्ता, परिधि गुप्ता, सेवा प्रमुख मनोज सोनी, रविन्द्र गोयल , उषा पाराशर, योगिता झोंपे, व्यापारी वीरेन्द्र जैन, कल्याण सेन सहित ग्राहक पंचायत के कार्यकर्ता और एनएसएस के स्वयं सेवक उपस्थित थे।
किसे क्या मिला उत्तरदायित्व
ग्राहक प्रबोधन कार्यक्रम में प्रांत सचिव लोकेन्द्र मिश्रा ने जिले की कार्यकारणी की घोषण की जिसमें जिलाध्यक्ष जितेन्द्र रघुवंशी, उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रशांत शर्मा, तुलसी नामदेव, बीरेन्द्र चौहान, महासचिव दाताराम प्रजापति, सचिव राजू यादव, अनुराग कटारे, हेंमंत रावत, कोषाध्यक्ष सौरभ जैन, सह कोषाध्यक्ष इन्द्र कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी पत्रकार मोहन सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी कपिल शर्मा, सह मीडिया प्रभारी रिया बघेल कार्य समिति सदस्य संदीप चौहान, फिरोज खान, हरबीर सिंह चौहान, उत्तरा तिवारी को बनाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें