ग्वालियर। कराते इंडिया ऑर्गेनाइजेशन की ओर से देहरादून में 17 से 19 फरवरी तक ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। कराते-डो एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर के 10 खिलाड़ी इस तीन दिवसीय चैंपियनशिप में अपना दम दिखाएंगे।
नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का विगत दिवस एमपी स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन की ओर से छिंदवाड़ा में आयोजित की गई अंडर 21 एवं सीनियर कराते चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर चयन हुआ। स्वर्ण पदक जीतने वालों में शिवम कुशवाह, गौरव वर्मा, दुष्यंत आर्य व गौतम यादव एवं लड़कियों में निहारिका कौरव, योगिता भदौरिया, अर्पिता पारीख, दीक्षा राजौरिया, नंदिनी दीक्षित व तान्या अग्रवाल शामिल हैं। यह सभी खिलाड़ी देहरादून में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
आईकॉम सेंटर पर कराते एसोसिएशन ग्वालियर के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय ने सभी चयनित खिलाड़ियों को नेशनल चैंपियनशिप में मेडल जीतने के लिए अग्रिम बधाई दी।
कराते-डो एसोसिएशन की ओर से सेन्सई संतोष पाण्डेय रेफरी, सतीश राजे टीम मैनेजर, धर्मेंद्र नागले व अमित यादव टीम कोच के तौर पर टीम में शामिल रहेंगे। प्रदेश का पूरा दल बुधवार को स्टेशन से देहरादून के लिए रवाना हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें