शिवपुरी। भारत सरकार द्वारा पारित वनभूमि अधिकार अधिनियम की जागरूकता हेतु जिले में पद यात्रा, रैली व सभा की सूचना देने के साथ सहयोग को लेकर एकता परिषद ने जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया। अनिल उत्साही ने बताया की एकता परिषद द्वारा आयोजित वनभूमि जागरूकता पद यात्रा का सहयोग जिला शिवपुरी में किए जाने और वन अधिकार अधिनियमों का क्रियान्वयन कराने में सहयोग प्रदान करने की मंशा से जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया। उन्होंने बताया कि एकता परिषद जन संगठन पूरे भारत वर्ष में सत्य, अहिंसा, न्याय, समानता, सामूहिकता, सुचिता और स्वाभिमान की स्थापना हेतु शोषित, पीड़ित, वंचित, दीन-हीन, निर्बल एवं निर्धन वर्ग के बीच में गांधीवादी तरीके से शांति सद्भावना, भाईचारे के आधार पर समाज परिवर्तन की दिशा में कार्यरत होकर प्राकृतिक संसाधनों जल, जंगल और जमीन पर हक जीवन कलेक्टर अहो श्रीमान SP हो अधिकार प्राप्त करने के लिए संघर्षरत हैं। इसी क्रम में एकता परिषद द्वारा ST3, DSB पिछले कई वर्षों में ब्लॉक, जिला, संभाग, प्रदेश एवं देश स्तर पर जल, जंगल और जमीन जैसे प्राकृतिक संसाधनों पर हक अधिकार प्राप्त करने, जनादेश, जन सत्याग्रह, देश व्यापी पद यात्राऐं धरना प्रदर्शन जैसे बड़े-बड़े आंदोलन किए जिसके फलस्वरूप भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वनवासी वन अधिकार अधिनियम और संसोधित अधिनियम 2008, 2012 पारित किए गये अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वनवासी वन अधिकार अधिनियम के सफल क्रियान्वयन हेतु ग्राम, ब्लॉक, जिला, प्रदेश स्तर पर वन अधिकार समितियों का गठन कर वनभूमि पर काबिज किसानों को पट्टा देने के लिए उन्हें देकर किया। लेकिन दुर्भाग्य है कि इस अधिकार अधिनियम का स्तर पर प्रचार-प्रसार नहीं किया गया। 2006 के पूर्व से वनभूमि पर खेती कर रहे सहरिया आदिवासी समाज के रियो को पट्टे नहीं दिए गए हैं। इसलिए एकता परिषद जिला शिवपुरी मे निर्णय लिया है कि भारत सरकार द्वारा पारित वन अधिकार अधिनियम के कानूनी शर्तों व आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी से 2006 के पूर्व से वनभूमि पर कब्जाधारी किसानों को जागरूक कर शासन द्वारा निर्धारित किए गये नियम के अनुरूप उन्हें काबिज वनभूमि का मालिकाना हक मिल सके। इसी के साथ आवासीय भूमि व सामुदायिक वन संसाधनों पर अधिकार मिले इन उद्देश्यों के साथ एकता परिषद द्वारा वनभूमि जागरूकता पद यात्रा का आयोजन दिनांक 12.02.2023 रविवार से दिनांक 21.02.2023 मंगलवार तक किया है। जिसका समापन दिनांक 21.02.2023 को आम सभा व रैली के साथ प्रशासन को ज्ञापन पत्र प्रस्तुत कर किया जावेगा। अतः प्रशासन एकता परिषद द्वारा आयोजित वनभूमि जागरूकता पद यात्रा का सहयोग करते हुए जिला शिवपुरी में वन अधिकार अधिनियमों का क्रियान्वयन कराने में सहयोग प्रदान करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें