जिनको दाम नहीं आए रास उनकी अपनी मर्जी
दूधियों के अध्यक्ष कोक सिंह ने कहा की कुछ लोग हड़ताल जारी रहने की अफवाह फैला रहे हैं ये बात ठीक नहीं हैं। हड़ताल खत्म हो चुकी हैं। फिर भी कोई को दूध के दाम से संतुष्टि नहीं तो वो एकाध दूध वाला नहीं लाए दूध तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
बैठक में ये थे मोजूद
आज एसडीएम गणेश जायसवाल की अध्यक्षता में जो बैठक हुई उसमें थोक दूध विक्रेता प्रेम स्वीट्स के संचालक राजेश जैन राजू, मोहन अग्रवाल, आनंद राठौर आदि मोजूद थे जबकि कोक सिंह, पदम सिंह, राजाराम राठौर, जंडेल सिंह, मुकेश सरपंच मोजूद रहे। जिसमें बातचीत के माध्यम से दाम तय किए गए।
ये बढ़ाए गए हैं दाम
दूधिए को व्यवसाई देंगे
15 फरवरी से 31 मार्च तक 43 प्रति लीटर।
1 अप्रैल से 10 जुलाई तक दाम 46 प्रति मीटर।
11 जुलाई से दिवाली की दूज तक 44 प्रति लीटर।
-
डेयरी विक्रेता ग्राहकों को इस दाम पर बेचेंगे दूध
15 फरवरी से 31 मार्च तक 47 प्रति लीटर।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें