
बसंत पंचमी का उत्सव माघ शुक्ल पक्ष की जया एकादशी पर राधा कृष्णम संगकीर्तनम के साथ मनाया
शिवपुरी। महिला पतंजलि पूर्व जिला प्रभारी श्रीमती अर्चना अग्रवाल द्वारा बसंत पंचमी का उत्सव माघ शुक्ल पक्ष की जया एकादशी पर राधा कृष्णम संगकीर्तनम के साथ अपने निज निवास पर बड़े ही हर्ष एवम उल्लास के साथ मनाया गया। कीर्तन के समापन पर सभी को पतंजलि अंगवस्त्र डालकर पुन: ठाकुरबाबा पर योग कक्षा भी चालू करने का संकल्प लिया गया। कीर्तन में भावना पांडे, वंदना पाराशर, ललिता शिवहरे, अंजू मित्तल, नीलम गुप्ता, वंदना पाल, नीतू पाल, रीना मित्तल, रोशनी मित्तल, सुरभि अग्रवाल, विनीता शिवहरे, प्रतीक्षा दांगी शामिल हुए। कीर्तन के साथ साथ हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे महामंत्र का उच्चारण लय के साथ तन्मयता से किया गया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें