शिवपुरी । न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ राष्ट्रीय सयोंजक जनक सिंह रावत,प्रदेश अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह तिवारी के आह्वान पर आज शिवपुरी जिलाधीश कार्यालय के सामने कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन की मांग करते हुए धरना दिया एवं प्रदर्शन किया संगठन के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत द्वारा बताया गया कि प्रदेश व्यापी धरने में आज शिवपुरी में सभी कर्मचारियों द्वारा सरकार से मांग की गई कि वरिष्ठता एवं पुरानी पेंशन कर्मचारियों का अधिकार है lबुढ़ापे के सहारे के लिए कर्मचारियों की आत्मा पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए यदि सरकार बजटमै नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है तो कर्मचारी विवश होकर पेंशन नहीं तो वोट नहीं मुहिम मै सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को जोड़ा जाएगा एवं सभी ने संकल्प लिया इस बार पेंशन नहीं तो हमारा वोट भी नहीं और हम अपना वोट पुरानी पेंशन देंगे उस दल को देंगे l संघ के बालूराम द्वारा सभी कर्मचारियों से अपील की गई अपने हक अधिकार के लिए जाति धर्म राजनीतिक आस्था को छोड़कर नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता एवं पुरानी पेंशन के लिए सभी संगठित होकर सरकार तक अपनी मांग पहुंचाएं यदि सरकार तानाशाह हो जाती है तब लोकतंत्र में वोट का अधिकार दिया है अपने वोट का सदुपयोग करें अपना वोट नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता और पुरानी पेंशन के नाम पर दें संघ के राजेश सोनी ने प्रदेश मै पेश होने वाले बजट सत्र में प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन की मांग इस अवसर पर सेंकड़ो कर्मचारीएवं उपस्थिति रहे इनमे वीरेंद्र रावत, राजेश सोनी, बालूराम रावत, सुल्तान आदिवासी, गिर्राज शुक्ला, विनय सिंह, संदीप कुलश्रेष्ठ,संतोष श्रीवास्तव, मुकेश रावत,गजेंद्र सिकरवार,नीरज मिश्रा,बसंती शर्मा,दीपक माझी,रेनू शर्मा, रेखा शर्मा, मेघा गुप्ता,अनीता राठौर,मनोरमा सरैया सुरेश रावत कैलाश चंद्र वर्मा, दिनेश शर्मा,राजेश सेन, निलेश श्रीवास्तव, नीलम गुर्जर, गोविन्द रावत सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें