शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ में विधानसभा प्रभारी का दायित्व मिलने पर एडवोकेट जितेंद्र समाधियां मंगलवार को मंत्री
श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के कार्यालय पहुंचे। वहां पहुंचकर परम् पूज्य भारतीय जनता पार्टी की संस्थापक सदस्य कै. अम्मा महाराज राजमाता जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर आशिर्वाद लिया। भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ में विधानसभा प्रभारी का दायित्व मिलने पर आभार व्यक्त किया। कार्यालय पर उपस्थित श्री विपुल जैमिनी जी नगर मंडल अध्यक्ष, श्री राजेन्द्र शिवहरे जी (निज सहायक ), श्री कप्त्तान यादव जी (निज सहायक), श्री बनवारी धाकड़ (ऑटो यूनियन अध्यक्ष), करण धानुक (सचिव) बंटी धाकड़ आदि लोगो ने समाधियां को शुभकामनाए देकर मीठा मुंह करवाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें