
धमाका आखन देखी: चालक का कॉन्फिडेंस हुआ कम, जान बचाने कूदा, सीमेंट से लदी ट्रेक्टर ट्राली नदी में जा समाए, देखिए इस तरह
शिवपुरी। किसी भी काम को करने में आत्मविश्वास यानि कॉन्फिडेंस का होना आवश्यक हैं और आगे ये कम हुआ तो ठीक इस टैक्टर ट्रॉली जैसा नतीजा सामने आता हैं। दरअसल शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के भड़ौता सिंध नदी पर सीमेंट से भरी ट्रैक्टर-ट्राली आज नदी में जा गिरी। हुआ यूं की ट्रेक्टर ट्राली सीमेंट लेकर आ रहा था। चालक ने ट्रेक्टर को पास खड़े व्यक्ति की कमांड पर चलाना जारी रखा था। उसकी पहली कमांड के नतीजे में ट्रेक्टर ऊपर तक आ गया। इसी बीच जब चालक का ध्यान पास खड़े होकर निर्देशित कर रहे युवक की बात पर गया की दूसरा गियर लगा ले चढ़ जाएगा, ठीक उसी समय गियर अटका और सीमेंट की वजन से लदा ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पीछे लौटा। यह देखते ही चालक ट्रेक्टर से कूद गया और उधर सीमेंट सहित ट्रेक्टर ट्राली सिंध का पानी पीती नजर आई। ये सीमेंट ग्राम ग्राम सिंध योजना की लाइन, टंकी बिछाने के काम में ले जाया जा रहा था लेकिन ट्रेक्टर चालक के कॉन्फिडेंस खोते ही सिंध में जा गिरा। हालाकि इस ट्रेक्टर का वीडियो बनाते हुए कमांड देना और फिर चालक का कमांड की कोशिश के बदले कूद जाना। ये घटना ही हैं या कुछ और जांच भी जरूरी हैं, अगर ये हादसा हैं तो चालक की दाद देनी होगी जिसने समय रहते छलांग लगाई और मौत को धोखा दे दिया।फिलहाल देखिए धमाका की पेशकश नदी में गिरते ट्रेक्टर ट्राली जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें