शिवपुरी जिले में अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर निष्का सेल्स हैं और अच्छी बात ये रही की देश भर से ब्लू स्टार के चुनिंदा डिस्ट्रीब्यूटर को कंपनी द्वारा नव निर्मित एसी प्लांट विजिट करवाई गई उनमें निष्का सेल्स के मालिक दीपेश अग्रवाल शामिल हैं। शिवपुरी लौटकर आए दीपेश जी ने धमाका को बताया की एयर कंडीशनर की अग्रणी ब्रांड bluestar की नई एसी फैक्ट्री sri city आंध्रप्रदेश को देखने का सुअवसर प्राप्त हुआ।
कंपनी द्वारा इस नए एसी प्लांट से 10 लाख अतिरिक्त एसी का प्रोडक्शन का लाभ भारत के उपभोक्ताओं को मिलेगा और ब्लूस्टार एयर कंडीशनर के नए आयाम स्थापित करेगा एसी उम्मीद हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें