कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ लेखक, रचनाकार श्री अरुण अपेक्षित जी ने की। मंचासीन अतिथि श्री के एस माथुर प्रदेश संगठन मंत्री वरिष्ठ नागरिक परिसंघ, श्री सतीश चन्द्र श्रीवास्तव प्रदेश उपाध्यक्ष पेंशनर महासंघ, श्री अजमेर सिंह यादव विभाग प्रमुख भारतीय मजदूर संघ, श्री शत्रुघ्न सिंह तोमर जिला अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ जिला शिवपुरी , श्री दिलीप शर्मा अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ एवं वरिष्ठ नागरिक परिसंघ जिला शिवपुरी के जिला अध्यक्ष श्री गोविन्द प्रसाद शर्मा जी थे।
सर्व प्रथम मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं भगवान विश्वकर्मा जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुरू किया तदोपरांत संघगीत का गायन श्री सुशील अग्रवाल जी ने किया कार्यक्रम में उपस्थित श्री आर एस महादुले, श्री ओ पी शर्मा, श्री जी एस माथुर, श्री रमेश शर्मा, आदि का विशेष सहयोग रहा, पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर मौन धारण किया गया अंत में अध्यक्ष श्री गोविन्द प्रसाद शर्मा जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समाप्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें