ग्वालियर। ईशान ढेंगुला ने एमपी सिविल जज की चयन सूची में टॉप टेन में स्थान प्राप्त किया है। उच्चन्यायालय के न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त श्री एम के मुद्गल जी के मार्गदर्शन में उन्होंने सफलता प्राप्त की है।
ईशान के पिता मृगांक ढेंगुला स्वास्थ्य विभाग में ऑप्थोमोलॉजी असिस्टेंट हैं और माँ डॉ पद्मा शर्मा एमएल बी कॉलेज ग्वालियर में प्राध्यापक हैं।
ईशान ने एक और कीर्तिमान हासिल किया हैं, जेएनयू दिल्ली में पीएचडी की सिलेक्शन लिस्ट में उनकी चौथी रेंक आयी है। ईशान का जन्म एवं 12 वीं तक पढ़ाई शिवपुरी में ही हुई है वर्तमान में वे ग्वालियर निवासी हैं लेकिन शिवपुरी के लिए गौरव की बात हैं क्योंकि सेवा में रहते उनके माता पिता शिवपुरी में ही रहे। धमाका संपादक विपिन शुक्ला और टीम धमाका की तरफ से होनहार ईशान को खूब खूब बधाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें