शिवपुरी। लगातार जारी मोबाइल मॉनीटरिंग के क्रम में बुधवार को एक बार फिर आधा सैंकड़ा स्कूलों में फोन लगाए गए। इस दौरान तीन स्कूलों को छोड़कर शेष सभी विधिवत संचालित मिले। इन तीन स्कूलों में भी कोई नियमित शिक्षक गैरहाजिर नहीं मिला। बुधवार को चार अतिथि शिक्षक ही गैरहाजिर मिले हैं। इनमें उपसिल, बसाई टोला व रिजौदा के स्कूल शामिल हैं।
कहां क्या मिली स्थिति?
करैरा के प्रावि बसाई टोला में 10.49 बजे अतिथि देवेन्द्र अहिरवार गैरहाजिर मिले जबकि पोहरी के एकीकृत मावि उपसिल में 11.11 बजे अतिथि शिक्षक दामोदर जाटव व संजय धाकड़ मौजूद नहीं थे। इधर खनियांधाना के मावि गणेशखेड़ा व मावि टपरन में फ्लैक्स बैनर निर्धारित मापदण्ड अनुसार नहीं मिले जबकि कोलारस के मावि रिजौदा में 10.45 बजे अतिथि शिक्षक आदित्य प्रताप सिंह अनुपस्थित पाए गए। सभी के खिलाफ नोटिस जारी कर वेतन काटने की कार्यवाही की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें