Dhamaka Big news: Acid attack threat to daughter of senior BJP leader of Gwalior Jaibhan Singh Pawaiya, case registered against unknown
ग्वालियर। ग्वालियर के वरिष्ठ भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया की बेटी को एसिड अटैक की धमकी मिली है, साथ ही पत्र में पवैया की हत्या की धमकी भी दी गई है। धमकी पत्र के माध्यम से दी गई थी जो डाक से भाजपा नेता की बेटी के कॉलेज में 4 नवंबर 2022 को पहुंचा था। बात पुलिस तक पहुंची और एडिशनल एसपी स्तर पर जांच हुई। खुलासा तब हुआ जब आज इस बड़े मामले में केस दर्ज किया गया है।
बता दें की पवैया की बेटी समिधा माधव महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं और जनकगंज थाना इलाके में रहती हैं। जब उन्हें यह पत्र मिला तो उन्होंने सबसे पहले अपने पिता को जानकारी दी। फिर एसपी से शिकायत की। जिस पर एसपी ने मामले की जांच एएसपी पश्चिम को दी थी और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।
यह लिखा है धमकी भरे पत्र में
नीति मैडम का विरोध करना छोड़ दो, नहीं तो अच्छा नहीं होगा। विरोध नहीं छोड़ा तो चेहरे पर तेजाब डाल दूंगा और तेरे पिता को भी दो महीने में जान से मार डालूंगा। इसके अलावा भी कई बातें लिखी हैं। धमकी भरा पत्र पोस्टेट लेटर है। पता किया जा रहा है कि वह किस पोस्ट ऑफिस से यहां भेजा गया है। कहां-कहां की सील उस पर लगी है।
90 दिन में हुई जांच, फिर दर्ज किया केस
इस मामले को पुलिस ने बड़े ही गोपनीय ढंग से हेंडिल किया और जांच में लिया था। करीब 90 दिन पत्र की जांच चली। एएसपी पश्चिम गजेन्द्र सिंह वर्धमान द्वारा की गई जांच के बाद मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। इस पर जनकगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। इधर एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी का कहना है कि धमकी भरा पत्र आने की शिकायत मिली है। जिसकी जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। जांच में जो तथ्य आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें