शिवपुरी। ठाकुर वावा मन्दिर पर प्रति वर्ष की भांति चल रही कथा का आज़ विश्राम हुआ, मुख्य यजमान, शिवपुरी शहर के लाडले मनी महाराज रहे, जो प्रति वर्ष श्री मद भागवत कथा का आयोजन जन सहयोग से करवाते हैं, इस कथा में ठाकुर वावा मन्दिर समिति और मनी महाराज से जुड़े भक्तों का विशेष सहयोग रहता है,नव दिवसीय श्री राम कथा का वाचन, शिवपुरी की प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत मर्मज्ञ वालयोगी पंडित वासुदेव नंदिनी भार्गव ने किया!हजारों भक्तों ने श्री राम कथा का रस पान किया!मंगलवार को कथा के भंडारे का आयोजन रखा जाएगा!
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें