बदरवास। नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने और पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन बदरवास तहसीलदार प्रदीप भार्गव को सौंपा।
प्रांतीय शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष गोविन्द अवस्थी, मनीष बैरागी, कपिल परिहार ने बताया कि प्रांतीय आव्हान पर नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने और पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर बदरवास में शिक्षकों ने एकत्रित होकर मुख्यमंत्रीजी के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि शासन ने वर्ष 2018 से अध्यापक संवर्ग के लिए नवीन शैक्षणिक संवर्ग गठन किया है जिसमें 2018 के पूर्व की गई सेवा को शून्य माना गया है जिसके कारण पेंशन,ग्रेच्युटी सहित अन्य मिलने वाले लाभ से शिक्षक वंचित हो गए हैं। साथ ही पुरानी पेंशन योजना बंद करके नई पेंशन योजना लागू करने से कर्मचारियों का सेवानिवृत्ति के पश्चात भविष्य अंधकारमय हो गया है। कर्मचारियों को सेवानिवृति पर नाममात्र की पेंशन मिलती है। कर्मचारी पूरे जीवन भर सरकार की सेवा करता है किंतु उसे उसका हक पुरानी पेंशन नहीं दी जा रही है। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्रीजी से मांग की गई है कि नवीन शिक्षक संवर्ग को प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना करते हुए पुरानी परिवार पेंशन योजना लागू की जाए, ताकि प्रदेश के कर्मचारी सम्मान के साथ रिटायरमेंट के बाद का जीवन गुजार सकें। इस अवसर पर गोविन्द अवस्थी,मनीष बैरागी,नीरेंद्र रघुवंशी,कपिल परिहार,श्रीकृष्ण सुमन,धर्मेंद्र रघुवंशी,संतोष झा,राजकुमार शर्मा,देवेंद्र भारती,विक्रमसिंह परिहार,जगन्नाथ जाटव,सीताराम प्रजापति,भीकमसिंह कुशवाह, रामकुमार कौरव, भरत यादव, दिलीप सुमन सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें