मासूम बालिका के दुष्कर्म मामले में सक्रिय कार्यवाही पर सेकेण्ड इन कमाण्डेट ने जताई प्रसन्नता, बुके भेंट कर कार्य को सराहा
शिवपुरी। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल की सक्रिय पुलिस कार्यप्रणाली की जानकारी जब आईटीबीपी करैरा में पदस्थ शिवपुरी निवासी सेकेण्ड इन कमाण्डेट फैय्याज खान को लगी तो वह एसपी से मिलने के लिए मंगलवार को उनके दफ्तर जा पहुंचे। यहां उन्हें द्वितीय कमान अधिकारी श्री खान के द्वारा करैरा में हुए मासूम बालिका के दुष्कर्म मामले में सक्रिय पुलिस कार्यप्रणाली को देखते हुए बुके भेंट कर एसपी श्री चंदेल के कार्यों की प्रशंसा की और गुलदस्ता भेंट किया। यहां अपने अनुभवों को सांझा करते हुए द्वितीय कमान अधिकारी फैय्याज खान ने बताया कि हम भले ही बॉर्डर पुलिस के रूप में कार्य कर रहे हो लेकिन सिविलियन के बीच पुलिस की साफ-स्वच्छ और निर्विवाद कार्यप्रणाली बनाए रखना अपने आप में एक चुनौती है जिस प्रकार से शिवपुरी पुलिस के रूप में आपका कार्य देखा जा रहा है वह वाकई प्रसन्नता का विषय है संभवत: मैं जब से शिवपुरी आया हूं तब से जितने भी अपराध कहीं ना कहीं घटित हुए है उसमें अपराधी को शीघ्र पकड़कर आपने बेहतर पुलिसिंग होने का प्रमाण् दिया है। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा भी द्वितीय कमान अधिकारी फैय्याज खान की इस प्रश्ंासा के प्रति आभार व्यक्त किया गया और उनसे अनौपचारिक चर्चा करते हुए उनके कर्तव्य स्थलों व अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें