Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: नरवर में रोपवे निर्माण की मांग उठाई शेजवलकर ने संसद में

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
सांसद शेजवलकर पर्यटन की दृष्टि से नरवर को देश के मानचित्र पर महत्‍व दिलाने के लिये प्रयासरत
ग्‍वालियर। ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने सोमवार को लोकसभा में शून्‍यकाल के दौरान पर्यटन की दृष्टि से नरवर को देश के मानचित्र पर महत्‍व दिलाने की मांग की है। श्री शेजवलकर ने पर्यटन एवं संस्‍कृति मंत्री से आग्रह करते हुये कहा कि ग्‍वालियर लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा करैरा के अंतर्गत आने वाले नरवर शहर का अपना एक वैभवशाली इतिहास रहा है ।
महाभारत में भी नरवर का उल्लेख निषध नगर नाम से मिलता है ।
इसमें राजा नल एवं दमयंती की प्रेम कथा का वर्णन है। ढोला मारू का प्रेम प्रसंग भी नरवर इतिहास से संबंध है। नरवर का किला इतिहास में महत्‍वपूर्ण स्‍थान रखता है। नरवर को ऐतिहासिक धार्मिक प्राकृतिक सुंदरता का संगम कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी नरवर अपने आप में एक पूर्ण पर्यटन नगरी है जहां प्राकृतिक सुंदरता तो है ही साथ ही लोढ़ी माता का प्रसिद्ध मंदिर है जहां लाखों की तादात में प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं का आवागमन रहता हैं । यहां पर 3 विशाल डैम भी हैं जो की मोहनी सागर मडीखेड़ा (अटल सागर) एवं हरसी डैम के नाम से जाने जाते हैं। धार्मिक दृष्टि से देखा जाए तो यहां प्राचीन चौदह महादेव मंदिर हैं जैन समाज की आस्था का केंद्र उरवाहा जैन मंदिर, टपकेश्वर धाम है। धार्मिक प्राकृतिक व ऐतिहासिक महत्‍व वाले नरवर को देश के मानचित्र पर लाने के लिये उचित कदम एवं पर्यटन की दृष्टि से अधिक आकर्षक व सुविधा वृद्धि हेतु वहां लोढी माता मंदिर तक रोपवे निर्माण की आवश्‍यकता है। यहां उल्‍लेखनीय है कि श्री शेजवलकर जब से ग्‍वालियर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बने हैं तब से पर्यटन की दृष्टि से नरवर को देश के मानचित्र पर स्‍थापित करने के लिये प्रयासरत हैं। सांसद श्री शेजवलकर ने अपनी सांसद निधि के माध्‍यम से भी इस दिशा में ठोस कदम उठाये हैं । साथ ही राजा नल एवं दमयंती की मूर्ति लगवाने की दिशा में अहम पहल भी की है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129