धमाका अलर्ट: गुना ग्वालियर बाईपास पर रोड रिनुवल का कार्य जारी, बीच सड़क पर तोड़ना भूले ओल्ड टोल का बेस, होंगी दुर्घटना
शिवपुरी। इन दिनों शिवपुरी PWD द्वारा गुना ग्वालियर बाईपास पर रोड रिनुवल का कार्य चल रहा है, हम बात कर रहे हैं पोहरी दुर्गादास चौराहे से आनंदपुर धाम के पास की। जहां ओवरहेड टैंक के पास बायपास रोड के बीच में पुराने टोल का बीच सड़क पर बेस बना हुआ हैं। जिससे सड़क सकरी हो गई हैं और दुर्घटना का भय भी बना रहता हैं। लेकिन न जाने क्यों पीडब्ल्यूडी के अधिकारियो को वायपास पर वने वर्षो पुराने, रोड अनुपयोगी, टोल बूथ का यह वेस नहीं दिख रहा, जो रोड के वीचो बीच ख़तरनाक एक्सीडेंट में सहायक है। इस पर लोगों द्वारा अवैध पार्किंग भी की जातीहै, लोगों ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से कहा की इसमें कोई अलग से स्पेशल वजट भी खर्च नहीं होना है, इसलिए इसको तोड़कर सड़क निर्माण किया जाए। पुराने दोनों टोल के बीच रोड पर फैले मटेरियल को, ग्राउंड वेस को एक सा कर, रोड में मिला दिया जाये, जिससे रोड सुंदर के साथ, दुर्घटना का भय भी समाप्त हो!
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें