शिवपुरी। मारवाड़ी अग्रवाल युवा संगठन का गठन होटल मातोश्री पैलेस में किया गया जिसमें नव युवा अध्यक्ष भरत अग्रवाल गोलू उपाध्यक्ष पद पर हर्षित मित्तल कार्तिक अग्रवाल सचिव पद पर पवन गर्ग सह सचिव पद पर दिव्यांश गर्ग मीडिया प्रभारी समर कोषाध्यक्ष मोहित मंगल जी को मनोनीत किया गया।मारवाड़ी अग्रवाल समाज के सह सचिव विनोद गुप्ता संरक्षण मंडल में मोहित अग्रवाल(शहर कांग्रेस अध्यक्ष) जितिन गुप्ता पंकज बिंदल गौरव मित्तल कमल गर्ग आदि सदस्यों की देखरेख में निर्विरोध चुनाव संपन्न हुए।
मारवाड़ी अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्री हरिओम अग्रवाल काका एवं सचिव अमन गोयल जी ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
मारवाड़ी अग्रवाल युवा संगठन में बीस सदस्यों की कार्यकारिणी घोषित की गई।
स्वागत भाषण अमन गुप्ता (होटल बनस्थली) द्वारा दिए गए एवं नई समिति की उज्जवल भविष्य की कामना की गई अनेकता में एकता का नारा दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें