181 पर दर्ज करवाई शिकायत
जब तीन दिन तक बिजली नहीं आई और घरों में जल संकट, मोबाइल चार्जिंग तक नहीं हुई तब एडवोकेट संजीव बिलगईयां ने 181 पर शिकायत दर्ज करवाई।
हर दिन सुबह से दोपहर, नगर भर में अघोषित कटौती
नगर में ट्रांसफार्मर फुंकने से कई दिनों तक बिजली नहीं आई इसके अलावा अनेक इलाकों में अघोषित कटौती से लोग परेशान हैं। लक्ष्मीबाई रोड महल रोड, शिव कॉलोनी, महाराणा प्रताप कॉलोनी, कमलागंज, पुरानी शिवपुरी, इंदिरा नगर, फिजिकल आदि पर रोज सुबह 5 बजे से बिजली गुल होती हैं जो बारह बजे तक आती हैं।
मंत्री श्रीमंत के समक्ष भी उठा था मामला
बीते दिनों जब मंत्री श्रीमंत सिंधिया ने फतेहपुर में संजीवनी क्लीनिक का शुभारंभ किया था तब लोगों ने उनके समक्ष बिजली नहीं आने की शिकायत की थी, घंटो बिजली गुल रहने की बात लोगों ने कही थी। लेकिन मौके पर बिजली कंपनी का कोई अधिकारी ही नहीं था जिससे बात टल गई थी।
लोट आया चिमनी युग
इन हालातो को देखते हुए चिमनी युग की वापसी नजर आने लगी हैं। नगर के हाल बुरे हैं तो ग्रामीण इलाकों का तो भगवान ही मालिक हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें