शिवपुरी। जिले में नगर पालिका सीएमओ सहित आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक पद से हाल ही में सेवा निवृत हुए श्री महावीर जैन का राजनीति में पदार्पण हो गया हैं। उन्होंने प्रदेश में भाजपा की सरकार होते हुए भी कांग्रेस में जोरदार इंट्री कर तहलका मचा दिया हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ ने श्री महावीर जैन को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के परिप्रेक्ष्य में मतदाता सूची के पुनरीक्षण एवं इससे अन्य संबंधित कार्यों के लिए ग्वालियर-चंबल संभाग का समन्वयक मनोनीत किया हैं। राजीव सिंह, उपाध्यक्ष, संगठन प्रभारी की ओर से जैन का नियुक्ति पत्र जारी हुआ हैं।
ये जारी हुआ नियुक्ति पत्र
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी इंदिरा भवन, शिवाजी नगर, भोपाल-462016 (म.प्र.)
क्रमांक 259/23
प्रिय श्री महावीर जैन जी
दिनांक 13/2/2023
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मान, श्री कमलनाथ जी (पूर्व मुख्यमंत्री) के निर्देशानुसार आपको आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के परिप्रेक्ष्य में मतदाता सूची के पुनरीक्षण एवं इससे अन्य संबंधित कार्यों के लिए ग्वालियर-चंबल संभाग का समन्वयक मनोनीत किया जाता है ।
आपसे अपेक्षा है कि आप शीघ्र ही इस सौंपे गए दायित्व का कांग्रेस पार्टी और मान. कमलनाथ जी की भावना और अपेक्षा के अनुरूप कुशल निर्वहन करेंगे ।
शुभकामनाओं सहित
सादर,
आपका,
(राजीव सिंह)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें