ये होंगे थोक के दाम नोट कीजिए जो दूधिए को व्यवसाई देंगे
15 फरवरी से 31 मार्च तक 43 प्रति लीटर।
1 अप्रैल से 10 जुलाई तक दाम 46 प्रति मीटर।
11 जुलाई से दिवाली की दूज तक 44 प्रति लीटर।
-
डेयरी विक्रेता ग्राहकों को इस दाम पर बेचेंगे दूध
15 फरवरी से 31 मार्च तक 47 प्रति लीटर।
1 अप्रैल से 10 जुलाई तक दाम 50 प्रति मीटर।
11 जुलाई से दिवाली की दूज तक 48 प्रति लीटर।
सोहार्द पूर्वक हुई बातचीत
दूध के दाम बढ़ाने को लेकर हड़ताल के हालात बन गए थे। जेसे ही प्रेम स्वीट्स के संचालक राजेश जैन राजू को इस बात की जानकारी मिली उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत करते हुए बीच का रास्ता निकाला। बैठक एसडीएम के मार्गदर्शन में हुई। बेहद सोहार्द वातावरण में बैठक का आयोजन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें