शिवपुरी। शिवपुरी पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं आईटीआई में जॉब अपॉर्चुनिटी की अनेकों संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधीश कलेक्टर श्री रविंद्र कुमार चौधरी एवं जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर के निर्देश के पालन में आज शासकीय जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। संस्था के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव ,डॉक्टर रतिराम धाकड़ ,श्रीमती प्रतिभा राठौड़ तथा अनिल रावत द्वारा उपस्थित पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई शिवपुरी के व्याख्याताओं का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।
इस वर्कशॉप के माध्यम से आईटीआई शिवपुरी एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज शिवपुरी के व्याख्याताओं द्वारा छात्र छात्राओं को शिवपुरी आईटीआई में विभिन्न ट्रेडस के माध्यम से जॉब अपॉर्चुनिटी की संभावनाएं बताते हुए आईटीआई शिवपुरी की व्याख्याता श्रीमती निकिता गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में आईटीआई के माध्यम से छात्र-छात्राएं रोजगार प्राप्त कर रहे हैं आने वाले समय में शिवपुरी में 20 trades के माध्यम से अनेकों छात्र-छात्राएं अपना भविष्य बना सकते हैं तथा किस प्रकार से आईटीआई डिप्लोमा के साथ ही इंटर की मान्यता प्राप्त की जा सकती है आईटीआई के एन यू खान ने छात्र छात्राओं को विस्तार से उन सभी ट्रेड्स की उपयोगिता की जानकारी दी पॉलिटेक्निक कॉलेज शिवपुरी की आशा ग्रेस केरकेट्टा एवं आरती कुशवाह ने सभी छात्र छात्राओं को पॉलिटेक्निक कॉलेज में चलने वाले ट्रेड्स की जानकारी दी विज्ञान के इस युग में सेंसर की महत्वता को विस्तार से बताया पॉलिटेक्निक में एडमिशन एमपी ऑनलाइन के माध्यम से किस प्रकार होता है इस बारे में विस्तार से बताया संस्था के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी के छात्र-छात्राएं अध्ययन अध्यापन के साथ-साथ अभी से विभिन्न क्षेत्रों में जॉब अपॉर्चुनिटी की संभावनाओं को ध्यान में रखते हैं तथा आईआईटी , इंजीनियरिंग, मेडिकल, चार्टर्ड अकाउंटेंट, व्यवसायिक क्षेत्र बैंकिंग क्षेत्र , एग्रीकल्चर कॉलेज एवं एग्रीकल्चर क्षेत्र ,आईटीआई, पॉलिटेक्निक , लोक सेवा आयोग, संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, पुलिस भर्ती परीक्षा ,सेना परीक्षा,सभी क्षेत्रों में जानकारी लेकर अपने कैरियर का चुनाव करते हैं संस्था के व्याख्याता डॉ आर आर धाकड़ ने बताया कि संस्था के छात्र-छात्राएं प्रतिवर्ष एमपी टॉप टेन में अपना स्थान बनाकर संस्था एवं जिले का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं संस्था का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहता है आभार प्रदर्शन संस्था के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें