शिवपुरी। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बनाये गये कंट्रोल रूम से जिले में शिक्षकों पर निगरानी के लिए चलाई जा रही मोबाइल मानीटरिंग के दौरान शुक्रवार को एक बार फिर 50 से अधिक स्कूलों में फोन लगाए। इस दौरान करैरा के प्रावि धवारा में 12:36 बजे शिक्षक हितेश कुमार का मोबाइल लगातार बंद पाया गया, जिसके चलते स्कूल के संचालन की जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई, जबकि पोहरी व शिवपुरी के तीन स्कूलों में तीन अतिथि व एक नियमित शिक्षक गैर हाजिर मिले है। सभी को नोटिस जारी कर कार्रवाई की जा रही है।
कहां क्या मिली स्थिति
शुक्रवार को नरवर के प्रावि कालाखेत व बनियानी सहित शिवपुरी के प्राव मदनखेड़ी के विद्यालय संचालित तो मिले लेकिन यहां मापदंड अनुसार फ्लैस बैनर नहीं मिले, जिस पर शाला प्रभारियों को नोटिस जारी किया गया है। पोहरी के मावि सुमैढ़ में 11:32 बजे अतिथि शिक्षक रविकांत बघेल व दिनेश कुमार वर्मा गैर हाजिर थे, जबकि पोहरी के मावि रैय्यन में 3:38 बजे अतिथि शिक्षक लवकुश कुशवाह गैर हाजिर पाए गए। इधर शिवपुरी विकासखंड के प्रावि आदिवासी कालोनी बुधवारी में 2:16 बजे शिक्षक लखनगिरी गोस्वामी मौजूद नहीं थे। सीएसी मनोज खत्री द्वारा पुष्टि की गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें