Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी गुना, दतिया, शिवपुरी के साथ साथ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शिवपुरी के प्राचार्य शिवपुरी संजय श्रीवास्तव को सेवानिवृति पर दी भावभीनी विदाई

गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी गुना, दतिया, शिवपुरी के साथ साथ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शिवपुरी के प्राचार्य शिवपुरी संजय श्रीवास्तव को सेवानिवृति पर भावभीनी विदाई दी गई। सेवानिवृत्ति के उपलक्ष में बीते रोज शासकीय जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी क्रमांक 1 एवं क्रमांक 2 के प्राचार्य तथा स्टाफ सदस्यों द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई पार्टी दी गई।इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री समर सिंह राठौर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला शिक्षा अधिकारी श्री समर सिंह राठौर एवं पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर  माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया। मुख्य अतिथि श्री समर सिंह राठौर ने कहा की जब हम लेक्चरर थे तब पूरे प्रदेश स्तर पर संजय श्रीवास्तव द्वारा किए गए नवाचार  की चर्चा पूरे विभाग में हमेशा होती थी। उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी को ऊंचाई पर ले जाने का श्रेष्ठ कार्य श्री संजय श्रीवास्तव द्वारा किया गया। हमें उम्मीद हैं की सेवानिवृत्ति के बाद भी श्री संजय श्रीवास्तव का विभागीय मार्गदर्शन कठिन समस्याओं के समाधान के लिए हमें मिलता रहेगा। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकार राठौड़ द्वारा शॉल श्रीफल एवं मोमेंटो देकर पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य डाइट का सम्मान किया गया। क्रमांक 1 एवं क्रमांक 2 स्टाफ द्वारा भी पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय श्रीवास्तव को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। डॉक्टर रतिराम धाकड़ ने कहा की पिछोर से शिवपुरी लाने का श्रेय में श्री संजय श्रीवास्तव को को देता हूं, आज मेरे दोनों बच्चे मजिस्ट्रेट हैं इसमें भी उनका मोटिवेशन बहुत रहा है। श्री मुकेश मिश्रा ने कहां किसी  कि श्री  संजय श्रीवास्तव की कलम हमेशा विभाग एवं शिक्षकों के हित के लिए तैयार रही है क्रमांक 2 प्राचार्य श्रीमती अर्चना शर्मा ने कहा कि कठिन से कठिन समस्याओं के समाधान के लिए श्री संजय श्रीवास्तव क्विक डिसीजन लेते थे और समस्या का समाधान करते थे। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के श्री विमल श्रीवास्तव ने कहा कि मुझे सभी लोग विमल सर के नाम से जानते हैं इसका पूर्ण श्रेय श्री संजय श्रीवास्तव को जाता है। इस अवसर पर क्रमांक 1 एवं क्रमांक 2 के समस्त स्टाफ सदस्यों द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए।
सभी सदस्यों ने एकमत से कहा कि संजय श्रीवास्तव द्वारा हमेशा छात्र हित एवं शिक्षकों के हित में कार्य किए गए हैं। उनके द्वारा पढ़ाए गए बच्चे आज उच्च एवं उच्चतम पदों पर कार्यरत हैं। सभी उपस्थित शिक्षकों द्वारा एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा श्री संजय श्रीवास्तव का माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर
अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती स्वाति बांझल द्वारा किया गया।।श्री संजय श्रीवास्तव ने समस्त शिक्षकों से छात्र हित में कार्य करने का आह्वान किया।
आभार प्रदर्शन प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय श्री विवेक श्रीवास्तव एवं प्राचार्य क्रमांक 2 श्रीमती अर्चना शर्मा द्वारा किया गया।








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129