शिवपुरी। ठाकुर वावा मन्दिर पर यजमान मनी महाराज की चल रही श्री राम कथा में आज़ धनुष यज्ञ, एवं श्री राम विवाह संपन्न हुआ, राम विवाह में सेकड़ो महिलाओ पुरुषो ने झुमकर नाच किया !
कथा व्यास पं वासुदेव नंदिनी ने सीता जनम को भी बडे ही रोचक ढंग से सुनाया, उन्होंने कहा कि, भक्ति प्रश्न से नहीं, वल्कि प्रश्न का जो हल होता है, समाधान होता है उससे भक्ति उससे पैदा होती है, इसलिए, भक्ति स्वरूपा,सीता माता का जन्म भी हल से हुआ, और श्री राम विवाह का समाधान हुआ!इस राम कथा के आयोजन में, मनी महाराज से जुड़े शहर के सेकड़ो लोग हिस्सा लेकर कथा का रस पान कर रहे हैं!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें