शिवपुरी। शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बूढ़ी बरौद व गढ़ी बरौद में बुधवार को विकास यात्रा का आयोजन हुआ था। इस दौरान विकास यात्रा की समूचित व्यवस्था न करने और यात्रा से पूर्व कैम्प लगाकर आवेदन लेकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण न करने की शिकायत को सीईओ जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी ने गंभीरता से लेते हुए ग्राम पंचायत बूढी बरौद के रोजगार सहायक जय सिंह रावत को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी कर तीन दिन में जबाब तलब किया है। वहीं इसी ग्राम पंचायत के सचिव विकास रावत को निलंबन का नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा ग्राम पंचायत गढ़ी बरौद के सचिव दीपक शर्मा पर भी लापरवाही बरतने के चलते निलंबन का नोटिस जारी किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें