सीएम का चेहरा नहीं कमलनाथ, बाद में तय होगा, पहले चुनाव चुनौती
मीडिया ने जब पूछा की दिजग्विजय सिंह ने कहा की कमलनाथ सीएम का चेहरा नहीं हैं तो कमलनाथ ने कहा की उनसे पहले उन्होंने खुद कहा हैं की ये बाद में तय होता हैं पहली चुनौती तो चुनाव हैं। ये बात सही भी हैं और खुद मेने कई बार कही हैं।
क्या आप चुनाव नहीं लड़ेंगे
कमलनाथ से जब मीडिया ने पूछा सोशल साइड पर आपके चुनाव नहीं लडने की अटकल चल रही तो उन्होंने कहा मेने ये कभी नहीं कहा लेकिन ये बात इसलिए हुई की जब लोगों ने कहा स्थानीय व्यक्ति को टिकिट मिलेगा तो मेने हो कहा की इस बात से सबसे अधिक तकलीफ तो मेरे को हैं की में रहने वाला सोसर का हूं लेकिन चुनाव छिंदवाड़ा से लड़ता हूं।
कैलाश को टिकिट का कोई आश्वासन नहीं दिया
कमलनाथ ने साफ किया की बीएसपी, सपा, भाजपा किसी भी दल से कोई कांग्रेस में आए कोई रोक नहीं लेकिन टिकिट का सवाल हैं तो वो स्थानीय स्तर पर संगठन की राय से तय होगा। ऊपर से कोई थोपेगा नहीं। जब मीडिया ने कहा कैलाश को आश्वासन दिया गया। तो कमलनाथ ने कहा पूछ लीजिए उनको कोई आश्वासन नहीं दिया। वे पिछले चुनाव में भी आए थे तब हमने कहा था की आप पहले पार्टी में आइए टिकिट की बात दूसरी है। भोपाल से कोई निर्णय नहीं थोपा जायेगा। पार्टी में आइए, स्थानीय नेताओं से संपर्क बनाइए फिर संगठन के लोग कहेंगे तो टिकिट दिया जायेगा। उन्होंने अपने खिलाफ षड्यंत्र की बात को नकारते हुए कहा की हम सब साथ हैं। उमा भारती को लेकर पूछे गए सवाल पर कमलनाथ ने कहा ये उनकी मर्जी। हमारी सरकार आयेगी तो हमारी नीति अलग होगी। वार्ता में पिछोर विधायक केपी सिंह, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान, वासित अली, आशीष शर्मा सहित अन्य नेता नजर आए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें