Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: सरकारी खजाने से निकाली जा रही शिवराज जी विकास यात्रा नहीं ये है प्रदेश से उनकी निकास यात्रा, बैराड़ में बोले पूर्व सीएम कमलनाथ

शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले के बैराड़ में शुक्रवार 10 फरवरी को आए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा की बीजेपी ने प्रदेश का सत्यानाश कर डाला हैं। आज ऐसा कोई वर्ग नहीं हैं जो परेशान न हो, किसान का सत्यानाश, युवाओं का सत्यानाश, पोषण का सत्यानाश, निवेश का सत्यानाश, शिक्षा एवम स्वास्थ्य का सत्यानाश और तो और गौ वंश का सत्यानाश हो गया हैं, मैने तो कुछ ही बात की हैं लेकिन कौन सी ऐसे बिंदु हैं जिनकी इस प्रदेश में हालत खराब नहीं हैं। युवाओं को अपना भविष्य सुरक्षित रखना एक चुनौती हैं। सबसे बड़ी चुनौती नौजवानों के भविष्य की हैं जिन्हे इस प्रदेश का निर्माण करना हैं। आज का नौजवान ठेका पर जॉब नहीं चाहता बल्कि स्थाई नौकरी या रोजगार चाहता हैं। लेकिन इधर इनकी चिंता छोड़कर शिवराज सिंह जी विकास यात्रा निकाल रहे हैं। शिवराज सिंह जी 190 महीने की सरकार के मुख्यमंत्री रहे हैं। मेरी सरकार 15 महीने रही जिसमे ढाई महीने चुनाव की आचार संहिता रही। फिर भी मुझसे हिसाब मागते हैं। शिवराज जी पूरे सरकारी तंत्र के साथ मिलकर विकास यात्रा निकाल रहे हैं, मेरी नजर में ये निकास यात्रा है। अगर उन्होंने लोगों के लिए कुछ किया होता तो मेरा दावा हैं ये यात्रा निकालने की आवश्यकता नहीं पड़ती सरकारी खजाना खाली नहीं करना पड़ता। तो ये आज नाटक, नौटंकी की जरूरत नहीं पड़ती। कुछ दिन पहले इंदौर में इन्वेस्टर मीट की जो छटवी या सातवी थी। हर बार घोषणा करते हैं एक लाख, दो लाख करोड़ निवेश आएगा पर पूरे देश में जो निवेश आता हैं वो मात्र तीस पैसे आता हैं। ऐसा इसलिए हैं की मध्यप्रदेश पर किसी को भरोसा ही नहीं हैं। नाटक नौटंकी, मीडिया मीट कर लेने से कुछ हासिल नहीं होता निवेश तब आता हैं जब लोगों को भरोसा होता हैं।
सीएम का चेहरा नहीं कमलनाथ, बाद में तय होगा, पहले चुनाव चुनौती
मीडिया ने जब पूछा की दिजग्विजय सिंह ने कहा की कमलनाथ सीएम का चेहरा नहीं हैं तो कमलनाथ ने कहा की उनसे पहले उन्होंने खुद कहा हैं की ये बाद में तय होता हैं पहली चुनौती तो चुनाव हैं। ये बात सही भी हैं और खुद मेने कई बार कही हैं। 
क्या आप चुनाव नहीं लड़ेंगे
कमलनाथ से जब मीडिया ने पूछा सोशल साइड पर आपके चुनाव नहीं लडने की अटकल चल रही तो उन्होंने कहा मेने ये कभी नहीं कहा लेकिन ये बात इसलिए हुई की जब लोगों ने कहा स्थानीय व्यक्ति को टिकिट मिलेगा तो मेने हो कहा की इस बात से सबसे अधिक तकलीफ तो मेरे को हैं की में रहने वाला सोसर का हूं लेकिन चुनाव छिंदवाड़ा से लड़ता हूं। 
कैलाश को टिकिट का कोई आश्वासन नहीं दिया
कमलनाथ ने साफ किया की बीएसपी, सपा, भाजपा किसी भी दल से कोई कांग्रेस में आए कोई रोक नहीं लेकिन टिकिट का सवाल हैं तो वो स्थानीय स्तर पर संगठन की राय से तय होगा। ऊपर से कोई थोपेगा नहीं। जब मीडिया ने कहा कैलाश को आश्वासन दिया गया। तो कमलनाथ ने कहा पूछ लीजिए उनको कोई आश्वासन नहीं दिया। वे पिछले चुनाव में भी आए थे तब हमने कहा था की आप पहले पार्टी में आइए टिकिट की बात दूसरी है। भोपाल से कोई निर्णय नहीं थोपा जायेगा। पार्टी में आइए, स्थानीय नेताओं से संपर्क बनाइए फिर संगठन के लोग कहेंगे तो टिकिट दिया जायेगा। उन्होंने अपने खिलाफ षड्यंत्र की बात को नकारते हुए कहा की हम सब साथ हैं। उमा भारती को लेकर पूछे गए सवाल पर कमलनाथ ने कहा ये उनकी मर्जी। हमारी सरकार आयेगी तो हमारी नीति अलग होगी। वार्ता में पिछोर विधायक केपी सिंह, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान, वासित अली, आशीष शर्मा सहित अन्य नेता नजर आए। 














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129