इस खबर को हमेशा की तरह ट्रैफिक इंचार्ज रणवीर सिंह यादव ने संजीदगी से लिया। उन्होंने क्रेन उठाई और सड़कों पर निकल पड़े। जो भी वाहन सड़क पर जाम के जिमेदार मिले उन्होंने क्रेन के हवाले करवाए।लोगों ने उन्हें शुक्रिया किया और कहा की आगे भी ये मुहिम जारी रहना चाहिए। इधर ट्रैफिक इंचार्ज ने कहा की सड़कों पर बारात एक किनारे पर ही चले ये ध्यान रखना सभी की जिमेदारी हैं ऐसा न हो की जाम लगे और रेडी डीजे जब्त हो जाए फिर दूल्हे को सिर्फ घोड़े के सहारे शादी के मंडप तक जाना पड़े। हालाकि उनका कहना था नगर के लोग समझदार हैं। उन्होंने सड़क पर दो पहिया और फॉर व्हीलर वालों से अपने हाथ पर ही वाहन चलाने और आमने सामने खड़े होने से बचने का अनुरोध किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें