शिवपुरी। जिले के शिवपुरी पब्लिक स्कूल के संचालक अशोक ठाकुर और प्रधानाचार्या कीर्ति गाला के निर्देशन में कक्षा 11 और 9 वीं के छात्र छात्राओं द्वारा कक्षा 12वीं के विद्यार्थीयों को फेयरवेल पार्टी दी गईं। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस दौरान छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्या कीर्ति गाला ने विद्यार्थीयों के समक्ष कुछ पुरानी यादों का जिक्र करते हुए विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। इसी के साथ साथ कार्यक्रम के अंत में मिस्टर sps अनिरुद्ध यादव और मिस sps सिमरन कौर एवं मिस्टर फेयरवेल यशवंत योगी और मिस फेयरवेल प्रवदीप कौर को चुना गया। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थीयों द्वारा डांस द्वारा एक दूसरे को विदा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें