शिवपुरी। शिवपुरी के सोन चिरैया मार्ग पर रहने वाले श्योपुर में पदस्थ जेलर बीएस मौर्य के घर में रविवार को शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। यह आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते घर से आग की लपटें उठने लगी। जिस वक्त आग लगी घर में कोई मोजूद नहीं था लेकिन इस मामले की जानकारी जैसे ही उनके बेटे कपिल मौर्य को लगी। उन्होंने तत्काल फायर विग्रेड को सूचना दी समय पर नहीं पहुंच सकी। गनीमत रही की स्थानीय लोगों की मदद से टिल्लू और बाल्टियों से आग पर काबू पाया गया। बता दें की जेलर बीएस मौर्य श्योपुर में पदस्थ हैं।उनकी पत्नि कल शनिवार होने के चलते श्योपुर चली गई थी। शॉर्ट सक्रिट के चलते अचानक आग लग गई। जिससे घर में रखा सोफा सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। जेलर mory ने बताया की साठ हजार से अधिक का नुकसान हुआ हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें