नाबालिग पकड़ा गया
आरोपी घटना स्थल बड़ोरा ग्राम के पास रहरगवां का निवासी है, जिसकी उम्र लगभग 15 साल है, पुलिस ने आधिकारिक रूप से इसकी गिरफ्तारी की घोषणा अभी नहीं की है। बताया जा रहा है कि इस बारदात को अंजाम पड़ोस के गांव के राकेश पुत्र देवी सिंह जाटव निवासी ग्राम रहरगवा थाना करैरा द्वारा दिया गयस है। इस मामले में पुलिस ने 4 संदेहियों को उठाया था। जिसमे से एक आरोपी ने शक्ति से पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इस मामले को लेकर पब्लिक में भी आरोपी के खिलाफ आक्रोश है। पब्लिक ने बकीलो से भी इस आरोपी की पैरवी नही करने की अपील करते हुए इसे फांसी के सजा की मांग की है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जप्त किया है इस मोबाइल के जरिये खुलासा हुआ है कि आरोपी अश्लील फ़िल्म देखने का भी शौकीन था। जिसने यह फ़िल्म देखकर ही इस बारदात को अंजाम दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें