
धमाका सबसे आगे: शिवपुरी ग्वालियर खूबत घाटी पर नई टू लेन सड़क से ट्रैफिक शुरू, टू लेन पूरी बनकर तैयार, बाकी फोरलेन के निर्माण में आई तेजी
शिवपुरी। शिवपुरी ग्वालियर खूबत घाटी पर शनिवार 25 फरवरी से नई सड़क से ट्रैफिक शुरू कर दिया गया हैं। इसी के साथ इस महत्वपूर्ण एनएच तीन पर भारी ट्रैफिक के सुगमता से चलने की शुरुआत हो गई हैं। निर्माण कंपनी ने तेजी से काम करते हुए टू लेन पूरी तैयार कर दी और आज से ट्रैफिक भी शुरू कर दिया।केआरसी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक एसके राय ने बताया की इस टू लेन के निर्माण के पूरा हो जाने के बाद अब हमारा पूरा फोकस आधी शेष टू लेन के निर्माण में हैं जिससे जल्द ही फोरलेन बनकर तैयार हो सकेगी। अब बाकी के सड़क निर्माण में तेजी आ गई हैं। कंपनी ने 20 फरवरी तारीख तय की थी लेकिन पांच दिन की देरी से एक बड़ी सौगात मिली हैं। हालाकि पेट्रोल पंप के पास से 20 को ही ट्रैफिक शुरू कर दिया गया था।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें