Responsive Ad Slot

Latest

latest

इस्कॉन शिवपुरी में हुआ धर्मायोजन

रविवार, 5 फ़रवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। "ISKCON SHIVPURI"अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ, इस्कॉन शिवपुरी द्वारा रविवार 5 फरवरी को नित्यानंद त्रयोदशी, नित्यानंद प्रभु का आविर्भाव मनाया गया। जिसमें जगन्नाथ बलदेव सुभद्रा सुदर्शन का अभिषेक किया गया जिसमें तमाम गौर भक्त उपस्थित रहे  | संस्था के अध्यक्ष श्रीमान निखिल नंदवानी प्रभु जी (असिस्टेंट प्रोफेसर आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर ) ने साथ सभी भक्तों के साथ कीर्तन,और नित्यानंद प्रभु तत्त्व एवं लीला कथा का आयोजन किया तत्पश्चात सभी भक्तों ने भगवान कृष्ण को भोग लगा प्रसाद ग्रहण कर भगवान कृष्ण के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की । संस्था के अध्यक्ष निखिल नंदवानी प्रभु जी ने बताया कि आज दुनिया के सभी देशों में कुल 700 से अधिक बड़े इस्कॉन मंदिर है और ये पहले संस्था है की जिस देश में मंदिर है उसी देश के निवासी कृष्ण भक्त बन रहे है और केवल झंडा उठाने वाले भक्त नहीं अपितु अपने जीवन में उसे उतरते है। इसका उद्देश्य लोगों को कृष्ण भक्ति के प्रति जोड़ना,  लोगों में आस्था का पुनर्जागरण करना  संस्था अध्यक्ष निखिल नंदवानी प्रभु जी कहते हैं की भगवत गीता के दूसरे अध्याय के 66 वें श्लोक के अनुसार भगवान से जुड़े बिना किसी को  शांति प्राप्त नहीं हो सकती और बिना शांति के सुख भला कैसे मिल सकता है ऐसा कृष्ण कहते है। अर्थात उसका उद्दार नहीं हो सकता।  लोगों के जीवन में सुख शांति और आनंद को बाँटना ही उनका मुख्य उद्देश्य है | आज के इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्रीमति सीमा शिवहरे जी  उपस्थित रहीं जिनका स्वागत किया गया और कई भक्तों ने तन मन धन से आज के इस कार्यक्रम में सेवा दी जिनमे ग्वालियर के निखिल एवं मंदाकिनी नंदवनी ,बंगाल से आए पुजारी बरना जॉय प्रभुजी संग हिमानी जॉय माताजी, भानु प्रताप जी धर्मपत्नी एवं बच्चों संग, (सूबेदार ), माहिम प्रभुजी संग अंजली माताजी, उम्मेद सिंह जी, अर्चना अग्रवाल माता जी , कुनाल कुशवाह, नीरज सैन,अनुराग जी, शिवानी, दिया, अनिता, कनिका, सेंगर साहब, मुंशी जी,  आदि कई भक्तों ने अपनी सेवाएं दीं | इस्कॉन मंदिर में बर्ना जॉय प्रभु जी एवं हिमानी माताजी जो बंगाल से आए हुए हैं रहते हैं रोज सुबह 5:00 बजे मंगल आरती,रोज शाम 6:30 बजे गौर आरती और रोज सांय 7:00 बजे भगवत गीता पर कथा का आयोजन किया जाता है और हर शनिवार यूथ प्रोग्राम (युवाओं के लिए )रखा जाता है जिसमें मोटिवेशनल लेक्चर, नशा मुक्ति जिसमें लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जाता है|
अभी इस संस्था का मुख्य उद्देश्य हर घर,हर गली, हर गांव जाकर लोगों में भगवान श्री कृष्ण भावनामृत को जगाना और सुख शांति प्राप्त करना है अभी शिवपुरी के 1300 गांव में कीर्तन,कथा का  आयोजन किया जाना है ।अगले महीने इस्कॉन शिवपुरी , शिवपुरी में एक विशाल भगवत सप्ताह का आयोजन करने वाला है जिसके लिए आप सभी सादर आमंत्रित हैं।








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129