Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: अंतरराष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस, तीन सैंकड़ा बच्चों को किया जागरुक

बुधवार, 15 फ़रवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
जागरूकता से बचाया जा सकता है बचपन  अतुल त्रिवेदी संभागीय समन्वयक एसवीएम
पौष्टिक खाने में बढोतरी से बच्चों को कैंसर से बचाया जा सकता है रवि गोयल
शिवपुरी। अंतरराष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस के मौके पर शक्ती शाली महिला संगठन द्वारा सीएम राइस स्कूल ठकुरपुरा में आयोजित जागरूकता प्रोग्राम में रवि गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल  15 फ़रवरी को बच्चों के अभिभावकों को बच्चो में कैंसर से बचाव के लिएजागरूक किया जाता है। पहली बार यह वर्ष 2002 में चाइल्डहुड कैंसर इंटरनेशनल की ओर से मनाया गया था। यह पांच महाद्वीपों में 93 से ज्यादा देशों में काम कर रहा है। इस दिन का उद्देश्य बचपन के कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाना व कैंसर पीड़ित बच्चों और किशोरों, बचे लोगों और उनके परिवारों को इस बारे में इलाज के लिए प्रोत्साहित करना है। सीएम राइस स्कूल में मुख्य वक्ता स्वच्छ भारत मिशन के संभागीय समन्वयक अतुल त्रिवेदी ने कहा की  बच्चों में कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। ब्लड कैंसर सामान्य है। हमें इन मामलों को गंभीरता से लेना चाहिए। समय पर सही इलाज से 70 तक मामले में बच्चा सामान्य जीवन जीने में सक्षम बन सकता है देश में तीन लाख से अधिक कैंसर पीड़ित बच्चे है एवम खानपान की गलत आदत के कारण ये आंकड़ा हर साल बढ़ रहे हैं।  सीएम राइस के प्रिंसिपल विनय गोपाल बेहरे ने कहा की खेलने-कूदने की उम्र में बच्चों को अब कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जंग लड़नी पड़ रही है। बात अगर  बड़े शहरों की करे तो वहा ये समस्या कहीं अधिक है मासूम बच्चे कैंसर जैसे  खतरनाक बीमारी से लड़ रहे हैं। इस बीमारी ने बच्चों का बचपन तो छीन ही लिया, साथ ही उनका भविष्य भी अधर में लटका दिया है। सही पौष्टिक आहार की कमी  एवम राशयनिक खाद के अधिक प्रयोग कें कारण अब बच्चो में  ये समस्या काफी बढ़ी है इससे बचने के लिए बच्चो को घर में बना पौष्टिक खाना ही खिलाया जाना चाहिए। सीएम राइस के शिक्षिका श्रीमति कीर्ति गुप्ता ने इस अवसर पर कहा की डॉक्टरों का कहना है की  यदि किसी बच्चे को लगातार दो-तीन सप्ताह से बुखार हो,शरीर के अंगों खासकर त्वचा से खून बहना, शरीर पर काले धब्बे होना, गर्दन पर गांठ उभरना, हड्डियों के दर्द रहने की शिकायत हो तो इसे हल्के में न लें। यह बच्चों में कैंसर की वजह बन सकती है।  राहत भरी बात यह है कि बच्चों के कैंसर के 70 प्रतिशत मामले ठीक हो सकते हैं। बच्चों के कैंसर में सबसे अधिक ब्लड कैंसर के मामले सामने आ रहे हैं। इसके बाद गले में गांठ होना, हड्डी का कैंसर, पेट का कैंसर होता है। इन सबसे बचने के लिए आज विषय विषयज्ञो में तीन सैकड़ा बच्चो को जागरुक किया एवम अपने को स्वास्थ के प्रति जागरूक किया साथ ही बच्चो को हाथ धोने के लिए सुमन तकनीक सिखाया गया इसके बाद स्कूल में बच्चो ने अपनी जन्मदिन पर साबुन गिफ्ट करने का संकल्प लिया। आज के प्रोग्राम में तीन सैकड़ा सीएम राइस स्कूल के बच्चे, स्कूल स्टाफ, कीर्ति गुप्ता,  के साथ साथ शक्ती शाली महिला संगठन के राहुल ओझा, प्रमोद गोयल एवम राहुल भोला ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129