*मुख्य द्वार से लेकर पार्किंग के कैमरे ठीक होते तो मिलता कुछ सुराग
शिवपुरी। नगर के नक्षत्र मैरिज गार्डन की पार्किंग से स्वास्थ्य विभाग में सेवारत कर्मचारी मुकेश कुमार गुप्ता की हीरो होण्डा स्पलेण्डर चुरा ली गई। बाइक वाहन क्रमांक एमपी 33 एमके 4458 के चोरी होने के बाद उन्होंने कोतवाली में एफआईआर दर्ज करा दी हैं। मुकेश ने बताया की घटना तब घटी जब वे दिनांक 01.02.2023 को श्री शैलेन्द्र पहारिया जी के छोटे भाई शिवम पहारिया जी के शादी समारोह में सम्मिलित होने नक्षत्र गार्डन ग्वालियर वाईपास रोड शिवपुरी गए। रात्रि 07:45 पर नक्षत्र गार्डन की निर्धारित पार्किंग में वाहन को पार्क किया गया परन्तु जब समारोह से रात्रि करीब 10:30 वापस आने लगे तो पार्किंग में उनकी मोटरसाईकिल अपने स्थान पर नहीं थी। फिर पार्किंग में तैनात गार्ड से पूछताछ की तो उसके द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई एवं पार्किंग स्थल के आसपास भी देखा गया लेकिन वाहन नहीं मिला। मुकेश कुमार गुप्ता निवासी कृष्णपुरम कॉलोनी महल रोड़ शिवपुरी मोबाईल नम्बर 9752072025 ने बाइक का पता बताने वाले को उचित इनाम देने की बात कही हैं।
मुकेश ने बताया की नक्षत्र गार्डन के मुख्य द्वार और पार्किंग में लगाए सीसीटीवी कैमरे खराब हैं, उन्होंने जब उन कैमरों से घटना में कुछ मदद की उम्मीद लगाकर तलाश की तो होटल स्टाफ ने मुकेश को जानकारी दी। मुकेश ने कहा की नगर के सबसे बड़े मैरिज गार्डन की पार्किंग से बाइक चोरी करने वाले चोर दुस्साहसी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें