*डॉ. गिरिश जी महाराज ने कहा, प्रत्येक मनुष्य के लिए कल्याणकारी है श्रीमद् भागवत महापुराण कथा
शिवपुरी। श्री बांकडे सिद्ध स्थान में चल रही 1 फरवरी से 8 फरवरी तक अष्टोत्तर श्री मद्भागवत महापुराण कथा जिसमे अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक बांकडे सरकार महंत डॉ. गिरीस जी महाराज के श्री मुख से कथा का बाचन हो रहा है।जिसमें कथावाचक डॉक्टर गिरिश जी महाराज ने बताया कि श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा जीवन का उद्धार करने वाली है जीवन में श्रीमद् भागवत कथा का महत्व बहुत अधिक है हमारे सारे वेदों उपनिषदों का ज्ञान श्रीमद् भागवत कथा में हमें देखने को मिलेगा श्रीमद् भागवत महा कथा में जो कहा गया है है प्रत्येक मनुष्य के लिए लाभकारी है। इसलिए पूरे जीवन में प्रत्येक मनुष्य को भागवत महापुराण का श्रवण करना चाहिए जिससे मनुष्य जीवन में किए गए पिछले जन्म के इस जन्म के पापों से मुक्ति मिलती है आज श्री कृष्ण का जन्म कथा में हुआ जिसमें नंदबाबा एक टोकरी में रखकर कन्हैया जी को लेकर यशोदा के पास ले जाते हैं यह दृश्य बहुत ही मनभावन दृश्य है जिनका स्वागत तीनो लोक के देवी देवता पशु पक्षी सभी मिलकर कर रहे हैं बड़ी खुशी और हंसी का माहौल है। श्रीमद् भागवत कथा जी का श्रवण सभी जनमानस करना चाहिए। मयंक राठौर ने बताया की श्री बांकड़े सरकार पर इस कथा में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु कथा का रसपान कर रहे है एवम धर्म लाभ ले रहे है। श्री बांकडे़ सिद्ध क्षेत्र पर यह अष्टोत्तर महाकथा का आयोजन प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। जिसका विशाल भंडारा 8 फरवरी को होगा । सभी शहर वासी इस विशाल भंडारे में सादर आमंत्रित है।। पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण अमृतवाणी चैनल टीवी पर किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें