शिवपुरी। एक मार्च से माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित होने वाली हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूल की बोर्ड परीक्षाओं से ठीक पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शिवपुरी जिले के पोहरी विकासखंड मुख्यालय स्थित परीक्षा केंद्र में परिवर्तन किया है। परीक्षा केंद्र प्रभारी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पोहरी स्थित केंद्र क्रमांक-162122 अशासकीय अमन पब्लिक स्कूल सोनीपुरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया था, लेकिन बोर्ड ने इस परीक्षा केंद्र के स्थान पर नवीन परीक्षा केंद्र के रूप में परीक्षा केंद्र क्रमांक 168057 अशासकीय सेंट गोशालो गारसिया मिशन स्कूल पोहरी को नया केंद्र बना दिया है। यानि अमन पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर दर्ज परीक्षार्थी अब परिवर्तित किए गए इस नवीन केंद्र पर परीक्षा देंगे। इस संबंध में उक्त परीक्षा केंद्र पर सम्मिलित होने वाले विभिन्न शासकीय अशासकीय परीक्षार्थियों के विद्यालयों के प्राचार्य को निर्देशित कर दिया गया है कि वे तत्काल प्रभाव से परीक्षार्थियों को केंद्र परिवर्तन की सूचना समय रहते जारी कर दें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें