शिवपुरी। मोबाइल मानीटरिंग के दौरान एक दिन काल आने के बाद अगले कुछ दिनों तक कंट्रोल रूम से काल नहीं आने की संभावना पाले कुछ शिक्षकों को शनिवार को उस समय झटका लगा जब जिला शिक्षा अधिकारी ने पुनरावृत्ति का प्रयोग करते हुए शुक्रवार को जिले के पोहरी, खनियाधाना व पिछोर के जिन पांच स्कूलों में आठ शिक्षक गैर हाजिर मिले थे, उनकी दुबारा नब्ज टटोलने कंट्रोल रूम से शनिवार को भी काल किए गए। इस दौरान करैरा के मावि डामरौनकलां, खनियाधाना के हायर सेकेण्डरी गूढर व मावि गोला कोट में तो सभी शिक्षक मौजूद मिले लेकिन पोहरी के देवरीकलां व भैंसरावन में शिक्षकों की लापरवाही लगातार दूसरे दिन भी सामने आ गई।
इस दौरान इन दोनों स्कूलों में पांच शिक्षक गैर हाजिर मिले। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ का कहना है कि रिपीट काल का प्रयोग उन
लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए समय-समय पर किया जाएगा जो अमूमन स्कूलों से नदारद रहते हैं। साथ ही ऐसे शिक्षकों को चिन्हित कर उन पर कठोर कार्रवाई भी कर रहे हैं। दो शिक्षक ऐसे जो लगातार दोनों दिन मिले नदारदमानिटरिंग के दौरान पोहरी के प्रावि भैंसरावन में शुक्रवार को शाम 4:15 बजे फोन लगाया गया था जबकि शनिवार को दोपहर 11:39 बजे यहां फिर फोन लगाया गया तो प्राथमिक शिक्षक पंकज भार्गव व सरोज राजपूत गैर हाजिर मिले। ये दोनों शुक्रवार को भी नदारद थे। वहीं शनिवार को इसी स्कूल का प्राथमिक शिक्षक घनश्याम रावत भी अनुपस्थित पाया गया। इधर मावि देवरीकलां में शुक्रवार को 2:55 बजे फोन लगाया था जबकि शनिवार को 3:51 पर फोन लगाया गया तो अतिथि शिक्षक विनय वैरागी व रवि अंगोलिया नदारद मिले। बता दें कि शुक्रवार को यहां प्राथमिक शिक्षक चंद्रेश त्रिवेदी गैर हाजिर मिले थे।लगातार लगाया फोन तो सच आया सामने
मानीटरिंग के दौरान कुछ स्कूलों के शिक्षकों के फोन लगातार नहीं लग रहे थे। उन पर कठोर कार्रवाई करने से पहले उन्हें कंट्रोल रूम से लगातार काल कर ट्रेस किया जा रहा था। इसी क्रम में शनिवार को पोहरी के मावि श्रीपुरा में शाम 4:05 बजे अतिथि शिक्षक बबीता छीपा व माध्यमिक शिक्षक महेश आदिवासी गैर हाजिर मिले। इसी तरह पोहरी के ही प्रावि पिपलौदा तीर्थ में 4:10 बजे अतिथि शिक्षक दिलीप प्रजापति अनुपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें