शिवपुरी। प्रत्येक कर्मचारी का अपनी सेवाकाल पूरा कर सेवानिवृत्त होगा जीवन का हिस्सा है। सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों ने अपनी सेवा कैसे की, उनसे नई सीख हर नए कर्मचारी को सीखना चाहिए। उक्त बात जिला प्रशिक्षण एवं संस्थान के सद्भावना आरकेएस परिवार के संयोजक व वरिष्ठ व्याख्याता आरकेएस चौहान ने डाइट मंदिर पर आयोजित मासिक कार्यक्रम में शासकीय प्रायमरी स्कूल बीलारा से सेवानिवृत्त हुए शिक्षक दिनेश चंद्र वर्मा के सम्मान समारोह में कही। इस मौके पर श्री वर्मा को शॉल श्रीफल व वस्त्र भेंट कर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर एसएस भटनागर, मुकेश आचार्य, डीआरजी मनीष जैन, देवेंद्र शर्मा, नीरज मिश्रा, दिलीप त्रिवेदी, सीएसी विष्णु धाकड़, धर्मेंद्र जैन, दीवान शर्मा, विनोद श्रीवास्तव, एच जी सगर, महावीर शर्मा, भगवती प्रसाद कबीर, सुरेंद्र लोधी, कोमल प्रसाद सहित बड़ी संख्या में सद्भावना परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें